ETV Bharat / bharat

नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट का काउंटडाउन शुरू, बिहार विधानसभा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2024, 10:25 AM IST

Bihar Floor Test: बिहार सरकार का थोड़ी देर में फ्लोर टेस्ट होना है.बिहार विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट को लेकर सख्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. किसी तरह की कोई घटना ना हो जाए, इसको लेकर यह तैयारी है. ऐसे तो सत्र के दौरान सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जाते हैं, लेकिन इतनी संख्या में पुलिस बल को तभी लगाया जाता है जब कोई घटना होने की आशंका होती है.

नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट का काउंटडाउन शुरू, बिहार विधानसभा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात
नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट का काउंटडाउन शुरू, बिहार विधानसभा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात

बिहार विधानसभा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात

पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11:00 से शुरू होगी. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के संबोधन के बाद कुछ देर में ही विधानसभा की कार्यवाही स्थगित भी हो जाएगी. फिर राज्यपाल दोनों सदनों को सेंट्रल हॉल में संबोधित करेंगे, लेकिन उसके बाद फिर जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी तो विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी और एक तरह से सरकार का उस समय टेस्ट हो जाएगा. क्योंकि सरकार को भी विश्वास मत प्राप्त करना है.

बिहार विधानसभा में बढ़ाई गई सुरक्षा: बिहार विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट को लेकर सख्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. किसी तरह की कोई घटना ना हो जाए, इसको लेकर यह तैयारी है. ऐसे तो सत्र के दौरान सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जाते हैं, लेकिन इतनी संख्या में पुलिस बल को तभी लगाया जाता है जब कोई घटना होने की आशंका होती है.

बिहार का सियासी पारा हाई: 11 फरवरी को राजधानी पटना में पूरे दिन राजनीतिक हलचल बनी रही. जदयू विधान मंडल दल की बैठक मंत्री विजय चौधरी के आवास पर हुई. उसके बाद विधायकों को होटल में ठहराया गया तो बीजेपी के विधायक बोधगया से पटना पहुंचे और उन्हें भी होटल में ठहराया गया.

चेतन आनंद बयानबाजी तेज: महागठबंधन के विधायक तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर पिछले दो दिन से ठहरे हुए हैं. कांग्रेस के विधायक भी कल पहुंचे जो जानकारी है उन्हें सदाकत आश्रम ले जाया गया था. लेकिन रात में तेजस्वी यादव के आवास में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची और चेतन आनंद को लेकर गई. उसके कारण बिहार में बयानबाजी भी शुरू हो गई है.

कौन होगा पास?: आज फ्लोर टेस्ट होना है. उससे पहले विधानसभा अध्यक्ष के भाग्य का भी फैसला होगा और एक तरह से जो खेला होना है उसी समय होगा.बिहार विधानसभा में एनडीए के पास 128 विधायक हैं और बहुमत के लिए 122 विधायक की ही जरूरत है. ऐसे में सारा खेल 7 विधायकों को लेकर ही है. दूसरी तरफ महागठबंधन के पास 114 विधायक हैं और एक एआईएमआईएम के विधायक को लेकर 115 हो जाता है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में होगा बड़ा खेला! लगभग दो घंटे के मंथन के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक समाप्त

राजद विधायकों ने नीतीश कुमार पर निकाली भड़ास, किसी ने बताया धूर्त तो किसी को नहीं हो रहा विश्वास

बिहार में JDU के 'गायब' MLA नाटकीय अंदाज में मिले, प्रशासन ने झारखंड से लौटने के दौरान रोका

आज बिहार में NDA सरकार का फ्लोर टेस्ट, क्या 'खेला' कर पाएंगे तेजस्वी या नीतीश जीत लेंगे 'विश्वास'?

बिहार विधानसभा का बजट सत्र, सदन में विश्वास मत से पहले क्या क्या होगा? जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.