ETV Bharat / bharat

किराया पूछा तो ऑटो ड्राइवर ने SSB जवान की कर दी हत्या, दिल्ली के आरकेपुरम की घटना - murder in delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 7, 2024, 10:09 AM IST

Updated : May 7, 2024, 11:48 AM IST

Murder In RK Puram: दिल्ली के आरके पुरम इलाके में एक ऑटो चालक ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. किराए को लेकर ऑटो चालक और युवक के बीच कहासुनी हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां मामूली कहासुनी के दौरान एक ऑटो चालक ने एसएसबी के जवान की चाकू मार कर हत्या कर दी. इसके बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. मामला दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम इलाके का है. इस मामले में ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि रविवार रात को दिल्ली के आरके पुरम सेक्टर-4 में एक लड़के को ऑटो चालक द्वारा चाकू मारे जाने के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने घायल जवान को मृत घोषित कर दिया. जांच में मृतक की पहचान आरके पुरम सेक्टर-4 निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें : तिलक नगर में कार शोरूम पर जमकर फायरिंग, 4 लोग घायल

अपराध की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अपराध स्थल का दौरा किया गया और आसपास में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी फुटेज के जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में देखा गया. तकनीकी उपकरणों के माध्यम से उसकी तस्वीर विकसित की गई, जिससे आरोपी व्यक्ति की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि रविवार की रात को सेक्टर-4 आरके पुरम में अपने ऑटो में बैठा था. इसी दौरान एक व्यक्ति आया और किराये को लेकर उससे झगड़ा हो गया. शराब के नशे में उसने उस जवान को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आग की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : जाफराबाद हत्याकांड: पुलिस ने चार नाबालिगों को पकड़ा, आरोपियों ने नाजिर का मर्डर करने की बात कबूली

Last Updated :May 7, 2024, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.