ETV Bharat / bharat

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर बोले- विकसित भारत के लिए नकारात्मक मानसिकता से बाहर आने की जरूरत - Varanasi Sri Sri Ravi Shankar

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 8:16 AM IST

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर लोगों का मार्गदर्शन किया. मीडिया से भी कई मुद्दों पर बातचीत की.

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर वाराणसी में कार्यक्रम में शामिल हुए.
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर वाराणसी में कार्यक्रम में शामिल हुए. (ईटीवी भारत)

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने मीडिया से बातचीत की. (ईटीवी भारत)

वाराणसी : आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर दो दिनों के वाराणसी दौरे पर रहे. शनिवार को उन्होंने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उन्होंने विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में 10000 से ज्यादा लोगों को संबोधित किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत में बनारस और देश के बदल रहे स्वरूप पर चर्चा के साथ यूपी और सीएम योगी की तारीफ की.

श्री श्री रविशंकर ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में आने पर डर लगता था अब नहीं लगता. काशी भारत की धरोहर है. काशी में जो परिवर्तन आया है वह पूरे भारत में भी हो रहा है. यहां के लोगों के अंदर जो उत्साह देखने को मिल रहा है वह सराहनीय है. मुझे यहां आकर अच्छा लगा. 10 साल पहले लोग सोच नहीं सकते थे कि काशी इतनी सुंदर होगी. आज हम इसका आनंद ले रहे हैं.

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा कि भारत में धर्म आध्यात्म की बहुत बड़ी भूमिका है. यह लोगों को अंदर से उत्साह देता है और किसी भी चुनौती को पूरा करने के लिए बल प्रदान करता है. जब तक आत्मबल नहीं होगा. तब तक व्यक्ति आगे प्रगति नहीं कर सकता है. छोटी-छोटी बातों में युवा अपना बल खो बैठते हैं. दुखी हो जाते हैं, मानसिक तनाव बढ़ने लगता है. मानसिक तनाव से मुक्ति और जीवन में नया उत्साह यही सब आध्यात्म से ही मिलेगा.

श्री श्री रविशंकर ने कहा कि मुझे विश्वनाथ जी का दर्शन दिव्य और भव्य लगा. विकसित भारत के लिए नकारात्मक मानसिकता से बाहर आने की जरूरत है. भारत के उज्जवल भविष्य के बारे में सोचना ही विकसित भारत की संकल्प है. जो भी इस बारे में सोच रहा है वह जरूर भारत को आगे बढ़ाने की सोच रहा है. मेरा मानना है कि पॉजिटिव माइंडसेट होना चाहिए, मन में उत्साह कम नहीं होना चाहिए. उसे खत्म नहीं होने देना चाहिए. चुनौतियां तो बहुत सी आएंगी.

आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि कोई भी देश ने इतनी कम समय में इतनी प्रगति नहीं की है. यह अथॉरिटी के साथ में बोल सकता हूं, पूरे हक के साथ में बोलना चाह रहा हूं. गर्मी की वजह से वोटिंग परसेंटेज कम है लेकिन लोगों से अपील करता हूं कि मतदान जरूर कीजिए. पिछले साल से ज्यादा वोटिंग इस बार होनी चाहिए. राजकाज में हर सरकार का अपना नियम अपनी नीति होती है. मैं उस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में बड़ी प्रगति हुई है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने बहुत बड़ा परिवर्तन किया है. यहां की अर्थव्यवस्था हो, यहां का पब्लिक सिस्टम हो हर चीज पर काम हुआ है. बहुत बड़ी उन्नति हुई है. क्राइम रेट बहुत कम हो गया है. पहले उत्तर प्रदेश में लोग डरते थे, अब डरते नहीं हैं. प्रदेश के रूप में यूपी चमक रहा है. अयोध्या में मंदिर बन जाने से हमारा आत्मबल बढ़ा है. वह हमारी पहचान है जो गुलामी मानसिकता से हमें बाहर लाने का प्रतीक है.

इसके पहले श्री श्री रविशंकर ने विकसित भारत एंबेसडर संवाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम शाम 5.00 बजे शुरू हुआ और इसमें प्रमुख उद्यमियों, उद्योगपतियों, वकीलों, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टरों, कलाकारों और पद्म पुरस्कार विजेताओं सहित शहर की 1100 से अधिक प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया. विकसित भारत एंबेसेडर के सम्मानित बैनर तले यह 36वां सफल आयोजन है. यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक और 180 देशों में गहरा प्रभाव रखने वाले प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता श्री श्री रविशंकर ने लोगों का मार्गदर्शन किया.

यह भी पढ़ें : इटावा और धौरहरा में आज पीएम मोदी की जनसभा, अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन; रोड शो से जुटाएंगे समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.