ETV Bharat / bharat

कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी, मादा चीता ज्वाला ने 3 शावकों को दिया जन्म

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 10:53 AM IST

Updated : Jan 23, 2024, 5:26 PM IST

Kuno National Park story
Etv Bharat

Kuno Cheetah Cubs Birth: श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क एक बार फिर चीतों से गुलजार हो गया है.3 नन्हे मेहमानों के आने से पार्क प्रबंधन में खुशी देखी जा रही है.

मादा चीता ज्वाला ने 3 शावकों को दिया जन्म

Cheetah Jwala Gives Birth 3 Cubs: कूनो नेशनल पार्क से लंबे समय बाद बड़ी खुशखबरी सामने आई है. यहां अफ्रीकी देश नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है. फिलहाल इन शावकों को बड़े बाड़े में रखा गया है जहां डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं. केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसकी जानकारी दी.

कूनो में नन्हे मेहमान

केंद्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को कूनो नेशनल पार्क की जानकारी शेयर की.उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, जंगल में शावकों की आवाज गूंजी. यह जानकारी साझा कर खुशी हो रही है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान तीन नए सदस्यों का स्वागत कर रहा है. शावकों को नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने जन्म दिया है. यादव ने आगे लिखा है-परियोजना से जुड़े सभी विशेषज्ञों, कूनों राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों और पूरे देश के वन्यजीव प्रेमियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं.

कूनो में अब 20 चीते

कूनो नेशनल पार्क में वर्तमान में अब 13 वयस्क और 7 शावक चीता मौजूद हैं. इनमें 6 नर चीते गौरव, वायु, अग्नि, पवन, प्रभाष और पावक शामिल हैं, वहीं 7 मादा चीतों में आशा, गामिनी, नाभा, धीरा, ज्वाला, निरवा और वीरा शामिल हैं.अब कूनो में टोटल चीतों की संख्या 20 हो चुकी है.

  • कूनो में नए महमानों का स्वागत है...

    नामीबियाई चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा से भारत में चीता की सुखद वापसी हुई है, जिसमें मध्यप्रदेश चीता स्टेट बना।

    नए मेहमानों के लिए मध्यप्रदेशवासी हर्षित एवं आनंदित हैं। pic.twitter.com/WxfS4awieB

    — Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें:

नेशनल पार्क में खुशी

बता दें कि इससे पहले इसी साल मार्च में मादा चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था, लेकिन एक ही शावक जिंदा बच पाया है. ज्वाला को पहले शियाया के नाम से जाना जाता था बाद में ज्वाला रखा गया था. ज्वाला को भी नामीबिया से लाकर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बसाया गया था.तब कूनो प्रबंधन ने शावकों की मौत की वजह भीषण गर्मी को बताया था.जिस समय उन शावकों की मौत हुई उस समय तापमान 47 डिग्री के आसपास था.अब जिस मादा चीता आशा ने शावकों को जन्म दिया है उसे इसी साल 17 सितंबर को भारत लाया गया था. तब उसके साथ 7 और चीते आए थे फिलहाल तीन नन्हें शावकों के आने से कूनो नेशनल पार्क में खुशी का माहौल है.

Last Updated :Jan 23, 2024, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.