ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के पालघर में शार्क ने किया युवक पर हमला

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2024, 10:31 PM IST

shark attack in Palghar : महाराष्ट्र के पालघर में शार्क के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद उस इलाके में लोगों में डर का माहौल है.

shark attack in Palghar
पालघर में शार्क ने किया युवक पर हमला

पालघर : महाराष्ट्र के पालघर तालुका के मनोर में साइलेंट होटल के पास एक खाड़ी में मछली पकड़ने गए आदिवासी युवक पर अचानक एक विशाल शार्क ने हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके पैर को शार्क ने खा लिया. इस बीच, उक्त शार्क का वजन लगभग 200 किलोग्राम होने का अनुमान है. इस वक्त स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.

घायल होने वाले युवक की पहचान विक्की गोवारी (32) के रूप में की गई है. उसे इलाज के लिए सेलवास के विनोबा भावे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक शाम को भांगट मनोर स्थित साइलेंट होटल के पास युवाओं की भारी भीड़ जुटी थी. इस दौरान वहां एक बड़ी शार्क दिखी. जब तक लोग कुछ समझ पाते शार्क ने एक युवक पर हमला कर दिया.

शार्क के हमले में युवक विक्की गोवारी (32) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. हालांकि घायल युवक को गायकवाड़ डोंगरी के ग्रामीणों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इस मछली का वजन लगभग दो सौ किलोग्राम बताया जा रहा है. शार्क के हमलों ने स्थानीय आदिवासी युवाओं में डर का माहौल पैदा कर दिया है.

ये भी पढ़ें

ओडिशा: जगतसिंहपुर के रामतारा समुद्र तट पर मिला दुर्लभ 'व्हेल शार्क'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.