ETV Bharat / bharat

अखिलेश यादव बोले- जनता BJP को टाटा बाय-बाय कर रही, BSP-बीजेपी ने अंदर से हाथ मिला लिया - Lok Sabha Election 2024

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बाराबंकी पहुंचे. उन्होंने कहा कि 7वें चरण में बीजेपी के लिए लोगों का गुस्सा 7वें आसमान पर होगा. एक तरफ वो लोग हैं, जो संविधान को बदलना चाहते हैं. जनता इस बार उनको बदल देगी.

Etv Bharat
बाराबंकी में गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फोटो क्रेडिट: समाजवादी पार्टी)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 4:06 PM IST

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये 2024 का चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है. एक तरफ वे लोग हैं, जो संविधान को बदलना चाहते हैं और दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के लोग, समाजवादी पार्टी के लोग और कांग्रेस के लोग संविधान को बचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अपने निगेटिव नरेटिव के चलते भाजपा चुनाव हार रही है.

बाराबंकी शहर के मौरंग मंडी में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव ने आज खास अंदाज में भाजपा पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जैसे जैसे चुनावी चरण आगे बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे जनता की नाराजगी और गुस्सा भी भाजपा के खिलाफ बढ़ता जा रहा है.उन्होंने आगे कहा कि जब सातवें चरण का चुनाव होगा तो जनता का गुस्सा भी सातवें आसमान पर होगा.

चिलचिलाती धूप के बावजूद भी अखिलेश की जनसभा में लोग पहुंचे. उत्साहित अखिलेश ने कहा कि जो संविधान बदलने निकले हैं देश की जनता उन्हें बदल देगी. उन्होंने कहा यह चुनाव न केवल हमारे और आपके भविष्य का चुनाव है, बल्कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है. इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा वालों ने जो चुनावी होर्डिंग्स लगाई हैं. उनसे लखनऊ वाला एक इंजन गायब है.

Akhilesh Yadav on BJP: अखिलेश ने कहा कि 10 साल की केंद्र की सरकार और 07 साल की प्रदेश की सरकार ने कोई भी वादे पूरे नही किये. न तो किसानों की आय दोगुनी हुई और न ही युवाओं को नौकरी. महंगाई चरम पर है. उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन की सरकार बनी तो वह अग्निवीर योजना को समाप्त कर देंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि जो निगेटिव नरेटिव भाजपा का था उसी निगेटिव नरेटिव की वजह से भाजपा हार रही है. भाजपा ने जो गड्ढा दूसरों के लिए खोदा था वह खुद उसी गड्ढे में गिर गए.

ये भी पढ़ें- BJP सांसद रमेश बिंद ने थामा सपा का दामन, मिर्जापुर से लड़ेंगे चुनाव, रॉबर्ट्सगंज से भी पुराने भाजपाई छोटेलाल खरवार उम्मीदवार


बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये 2024 का चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है. एक तरफ वे लोग हैं, जो संविधान को बदलना चाहते हैं और दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के लोग, समाजवादी पार्टी के लोग और कांग्रेस के लोग संविधान को बचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अपने निगेटिव नरेटिव के चलते भाजपा चुनाव हार रही है.

बाराबंकी शहर के मौरंग मंडी में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव ने आज खास अंदाज में भाजपा पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जैसे जैसे चुनावी चरण आगे बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे जनता की नाराजगी और गुस्सा भी भाजपा के खिलाफ बढ़ता जा रहा है.उन्होंने आगे कहा कि जब सातवें चरण का चुनाव होगा तो जनता का गुस्सा भी सातवें आसमान पर होगा.

चिलचिलाती धूप के बावजूद भी अखिलेश की जनसभा में लोग पहुंचे. उत्साहित अखिलेश ने कहा कि जो संविधान बदलने निकले हैं देश की जनता उन्हें बदल देगी. उन्होंने कहा यह चुनाव न केवल हमारे और आपके भविष्य का चुनाव है, बल्कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है. इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा वालों ने जो चुनावी होर्डिंग्स लगाई हैं. उनसे लखनऊ वाला एक इंजन गायब है.

Akhilesh Yadav on BJP: अखिलेश ने कहा कि 10 साल की केंद्र की सरकार और 07 साल की प्रदेश की सरकार ने कोई भी वादे पूरे नही किये. न तो किसानों की आय दोगुनी हुई और न ही युवाओं को नौकरी. महंगाई चरम पर है. उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन की सरकार बनी तो वह अग्निवीर योजना को समाप्त कर देंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि जो निगेटिव नरेटिव भाजपा का था उसी निगेटिव नरेटिव की वजह से भाजपा हार रही है. भाजपा ने जो गड्ढा दूसरों के लिए खोदा था वह खुद उसी गड्ढे में गिर गए.

ये भी पढ़ें- BJP सांसद रमेश बिंद ने थामा सपा का दामन, मिर्जापुर से लड़ेंगे चुनाव, रॉबर्ट्सगंज से भी पुराने भाजपाई छोटेलाल खरवार उम्मीदवार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.