ETV Bharat / bharat

अनमोल बिश्नोई के खिलाफ जारी हो सकता है लुकआउट नोटिस, जानिए कौन है सलमान खान के घर फायरिंग का जिम्मेदार ? - Salman khan House Firing Update

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 22, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 1:17 PM IST

Salman khan House Firing Update Lookout notice may be issued against Anmol Bishnoi Know details Who is Anmol Bishnoi
अनमोल बिश्नोई के खिलाफ जारी हो सकता है लुकआउट नोटिस,

Salman khan House Firing Update : बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान के घर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच अब अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर सकती है. आपको बता दें कि सलमान के घर फायरिंग के बाद अनमोल बिश्नोई ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी. जानिए आखिर कौन है ये अनमोल बिश्नोई जो खुलेआम सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती देते हुए सलमान खान को धमकी दे रहा है.

मुंबई/चंडीगढ़ : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान(Salman Khan) के घर फायरिंग करने के मामले में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. अब बताया जा रहा है कि सलमान के घर पर फायरिंग के बाद आरोपियों ने सूरत की नदी में बंदूक को फेंक दिया था. वहीं सूत्र बता रहे हैं कि सोशल मीडिया पर सलमान खान के घर हमले की जिम्मेदारी लेने वाले अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) के खिलाफ मुंबई की क्राइम ब्रांच लुकआउट नोटिस जारी कर सकती है. इसके अलावा लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi)से मामले में पूछताछ के लिए उसकी कस्टडी लेने के लिए अदालत में एप्लीकेशन देने की तैयारी है.

अनमोल बिश्नोई के खिलाफ जारी हो सकता है लुकआउट नोटिस : इससे पहले मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल को मामले में आरोपी बनाया है. इसके अलावा पुलिस ने अनमोल बिश्नोई को वांटेड की लिस्ट में भी डाल दिया है. सूत्र बताते हैं कि पुलिस की जांच के दौरान दोनों के खिलाफ पुलिस को कुछ सबूत भी मिले हैं. ऐसे में पुलिस अमेरिका में रहने वाले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर सकती है.

ये भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई के ये शूटर हरियाणा में खेल रहे मौत का खेल, STF ने दर्ज की नई FIR, जानिए कौन हैं ये गैंगस्टर
ये भी पढ़ें : कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मानो अड्डा बन गया है ये शहर,10 साल से चल रहा गैंगवार

सलमान खान के घर हुई थी फायरिंग : आपको बता दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल की सुबह दो बाइक सवारों ने फायरिंग की थी जिससे हड़कंप मच गया था. हमले के बाद अनमोल बिश्नोई के अकाउंट से वायरल पोस्ट में सलमान खान को धमकी भरे लहजे में कहा गया था कि ये तो बस ट्रेलर है, ये पहली और आखिरी वॉर्निंग है. इसके बाद गोलियां सिर्फ घर पर नहीं चलेगी.वारदात में शामिल आरोपियों की पहले सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई थी और इसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था. सूत्रों के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल इंटरनेट कॉलिंग के जरिए अनमोल बिश्नोई के कॉन्टैक्ट में थे और उन्हें इस हमले के एवज में पैसे भी दिए गए थे.अब सख्ती से उनसे पूछताछ की जा रही है जिसके बाद एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं.

कौन है अनमोल बिश्नोई : आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर कौन है अनमोल बिश्नोई, जिसने सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए सलमान के घर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. दरअसल अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. देश को दहलाने वाले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आ चुका है. वहीं इंटरपोल ने भी अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है. कहा जाता है कि अनमोल बिश्नोई को आखिरी बार अमेरिका (United States of America) में देखा गया था और वो सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त से बचने के लिए अपने ठिकाने लगातार बदलता रहता है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बीजेपी नेता से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली चिट्ठी, पूरे परिवार को गोलियों से भूनने की धमकी

Last Updated :Apr 22, 2024, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.