ETV Bharat / bharat

आतंकी कसाब से मुकाबला करने वाले सदानंद वसंत दाते बने NIA चीफ - NIA New DG SADANAND VASANT DATE

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 31, 2024, 9:26 PM IST

NIA New DG : महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के चीफ सदानंद वसंत दाते ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक (डीजी) का कार्यभार संभाला है.

NIA New DG
सदानंद वसंत दाते बने NIA चीफ

नई दिल्ली: महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत दाते ने रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कमान संभाली. दिनकर गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर उन्होंने ये पदभार संभाला है.

इससे पहले दाते महाराष्ट्र में एटीएस चीफ के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने महाराष्ट्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिसमें मीर भयंदर वसई विरार के पुलिस आयुक्त; संयुक्त आयुक्त कानून एवं व्यवस्था और संयुक्त आयुक्त अपराध शाखा मुंबई शामिल है. उन्होंने दो कार्यकाल के लिए सीबीआई में उप महानिरीक्षक और सीआरपीएफ में महानिरीक्षक के रूप में कार्य किया है.

आतंकी कसाब से किया था मुकाबला : नवंबर 2008 में मुंबई पर कायरतापूर्ण हमला करने वाले आतंकवादियों से मुकाबला करने में उनकी भूमिका के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था. जिस दौरान आतंकी हमला हुआ दाते मध्य क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त थे. उन्होंने आतंकी अजमल कसाब और उसके लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सहयोगी अबू इस्माइल से मुकाबला किया था.

वह 2007 में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित हो चुके हैं. 2014 में उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया था.

पुणे में पले-बढ़े दाते एक साधारण परिवार से हैं. वह यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए. उन्होंने हम्फ्री फ़ेलोशिप प्राप्त की और 'आर्थिक अपराध और संगठित अपराध और इसकी प्रकृति' जैसे विषयों का अध्ययन किया. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने एक मराठी किताब भी लिखी है.

ये भी पढ़ें

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस: NIA ने संदिग्ध आतंकी को 7 दिन के लिए हिरासत में लिया,दो आरोपियों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.