ETV Bharat / bharat

5 मिनट नहीं दे सके मनोहर लाल खट्टर ?...रोड शो के दौरान बवाल...महिलाओं-बेटियों से बात किए बगैर निकले - Ruckus in Manohar Lal Road show

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 16, 2024, 7:42 PM IST

Ruckus in Manohar Lal Khattar road show in Panipat of Haryana : हरियाणा के पानीपत में पूर्व सीएम और करनाल से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर के रोड शो में हंगामा देखने को मिला. महिलाएं और बेटियां न्याय की आस में मनोहर लाल खट्टर से मिलने के लिए पहुंची थी. महिलाओं के मुताबिक उन्हें विश्वास था कि मनोहर लाल खट्टर अपने बिजी शेड्यूल से उनके लिए 5 मिनट निकालेंगे और उनसे मुलाकात करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मनोहर लाल खट्टर उन्हें 5 मिनट भी नहीं दे सके और काफिले के साथ आगे बढ़ गए.

Ruckus in Manohar Lal Khattar road show in Panipat of Haryana women came in front of the vehicle Lok sabha Election 2024
मनोहर लाल खट्टर के रोड शो में हंगामा (Etv Bharat)

पानीपत : हरियाणा के पानीपत में हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर के रोड शो में हंगामा हो गया. दरअसल मनोहर लाल चुनाव प्रचार करते हुए रोड शो कर रहे थे, तभी अचानक से कुछ महिलाएं और बेटियां उनके काफिले के आगे आ गई.

मनोहर लाल खट्टर के रोड शो में हंगामा (ETV BHARAT)

मनोहर लाल खट्टर के रोड शो में बवाल : पानीपत के छिछड़ाना गांव में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का रोड शो चल रहा था. मनोहर लाल खट्टर पर फूलों की बारिश हो रही थी और वे नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे. तभी अचानक से कुछ महिलाएं और बेटियां मनोहर लाल खट्टर के काफिले के सामने दौड़ कर आ गई और अचानक से हंगामा मच गया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं और बेटियों को काफिले के सामने से हटाया. इस दौरान महिलाओं के साथ झूमा-झटकी देखने को मिली. महिलाएं और बेटियां मनोहर लाल खट्टर से मिलने की जिद पर अड़ी थी लेकिन हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने उनसे मुलाकात नहीं की और देखते ही देखते वे काफिले के साथ आगे निकल गए.

"खट्टर ने 5 मिनट भी नहीं दिए, मिलने के लिए आए थे" (ETV BHARAT)

"खट्टर ने 5 मिनट नहीं दिए, मोदी को नहीं पता असलियत" : मौके पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि वे तो मनोहर लाल खट्टर से सिर्फ 5 मिनट के लिए मिलना चाहती थी, लेकिन मनोहर लाल खट्टर ने 5 मिनट भी उन्हें देना जरूरी नहीं समझा. इस दौरान महिलाएं ख़ासी गुस्से में नज़र आई. उन्होंने कहा कि क्या वे बस लोगों से माला डलवाने के लिए आए थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को भी नहीं पता कि क्या असलियत है. गांव का राजा क्यों बनाते हैं, सुरक्षा के लिए बनाते हैं ना. हमें विश्वास था कि मनोहर लाल खट्टर हमें 5 मिनट देते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वहीं एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि छिछड़ाना गांव में विजय कुमार का शव कुछ महीने पहले गांव के पास एक जंगल में पेड़ पर लटका हुआ बरामद किया गया था. शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ था. पुलिस ने जांच की थी लेकिन परिवार संतुष्ट नहीं था, इसलिए परिवार न्याय की आस में मनोहर लाल खट्टर से मिलने के लिए आया था. वहीं पूरे मामले में मनोहर लाल खट्टर ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : मनोहर लाल खट्टर का विरोध से सामना, किसानों ने दिखाए काले झंडे, रास्ता रोकने की भी कोशिश

ये भी पढ़ें : "इतना ना डराओ कि डर ख़त्म हो जाए...ना डरूंगा...ना झुकूंगा...ना रुकूंगा"....खट्टर को दिव्यांशु का खुल्लम खुल्ला चैलेंज

ये भी पढ़ें : राकेश टिकैत की सियासी "भविष्यवाणी"...चुनाव में BJP 200 सीट भी नहीं कर पाएगी पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.