ETV Bharat / bharat

'लालू जी के एक शब्द ने परिवार बदलने को किया मजबूर', 'मोदी का परिवार' पर रोहिणी आचार्य का निशाना

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 8:46 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 10:09 PM IST

Rohini Acharya : देश में भाजपा नेताओं के 'मोदी का परिवार' पर रोहिणी आचार्य ने निशाना साधा है. उन्होंने लालू यादव के दिए बयान को लेकर कहा कि एक शब्द ने लोगों को अपना परिवार बदलने पर मजबूर कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य

पटनाः लालू यादव के बयान के बाद पूरे देश में भाजपा ने 'मोदी का परिवार' नाम से अभियान छेड़ दिया है. इसके बाद से सियासी माहौल गर्म हो गया है. तमाम भाजपा नेता और समर्थकों ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के BIO में 'मोदी का परिवार लिख लिया' है. इसके साथ ही 'X' पर मोदी का परिवार ट्रेंड करने लगा है. इसी बीच रोहिणी आचार्य ने भाजपा के तमाम नेताओं पर निशाना साधा है.

रोहिणी आचार्य ने क्या कहा? रोहिणी आचार्य ने लालू यादव के बयान के समर्थन में ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा. रोहिणी आचार्य एक्स पर लिखती हैं ' "लोग कहते हैं कि कौन लालू! आज लालू जी के एक शब्द ने लोगों को अपना परिवार बदलने पे मजबूर कर दिया.". रोहिणी आचार्य के पोस्ट का मतलब है कि लालू यादव के बयान में इतनी ताकत है कि आज कुछ लोग अपने परिवार को छोड़ मोदी का परिवार बन गए हैं. जो लोग खुद को मोदी का परिवार बता रहे हैं उनका अपना परिवार नहीं है.?

क्या बोले थे लालू यादव? : दरअसल, रविवार को पटना गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली को संबोधित करते हुए लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. लालू यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 'नरेंद्र मोदी क्या है? मोदी कोई चीज है क्या? नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं.' लालू यादव ने पूछा कि 'नरेंद्र मोदी के परिवार में क्यों कोई संतान नहीं हुआ? कहता है कि अपने परिवार के लिए लड़ता है. तुम्हारे पास कोई परिवार नहीं है.' इस दौरान लालू यादव ने यह भी कहा कि 'नरेंद्र मोदी हिन्दू नहीं है क्योंकि उसने अपनी मां के निधन पर बाल दाढ़ी नहीं कटवाया.'

भाजपा का पलटवार: लालू यादव के इसी बयान के बाद से भाजपा ने 'मोदी का परिवार' अभियान छेड़ दिया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार के बारे में कहा है. लालू यादव के लिए परिवार ही पार्टी है लेकिन प्रधानमंत्री के लिए पार्टी के हर नेता परिवार हैं. नेता ही नहीं बल्कि 140 करोड़ जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार है.

यह भी पढ़ेंः

बड़े दिनों बाद अपने अंदाज में दिखे लालू, बोले- 'मोदी हिन्दू नहीं है'

'मोदी हिन्दू नहीं' बयान पर मुश्किल में लालू यादव, बीजेपी युवा मोर्चा ने दर्ज कराई शिकायत, तेजस्वी यादव पर भी केस

पीएम मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के पीयूष गोयल, बोले- 'लालू ने सिद्ध कर दिया..'

'2019- मैं हूं चौकीदार, 2024- मैं हूं मोदी का परिवार', शाह, नड्डा, गडकरी समेत सभी BJP नेताओं ने जानिए क्‍यों बदले X पर बायो

राजेडी प्रमुख लालू यादव का प्रधानमंत्री पर वार, पूरी बीजेपी बनी 'मोदी का परिवार'

Last Updated : Mar 4, 2024, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.