ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा की शुरुआत में ही सिरोबगड़ लैंडस्लाइड जोन बना नासूर, बारिश में मलबा आने से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बंद - Rishikesh Badrinath NH closed

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 11, 2024, 8:49 AM IST

Updated : May 11, 2024, 11:31 AM IST

Badrinath National Highway closed in Sirobagarh श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच लैंडस्लाइड जोन सिरोबगड़ चारधाम यात्रा की शुरुआत में ही नासूर बन गया है. सुबह से हो रही बारिश के कारण यहां ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर मलबा आ गया है. इस कारण हाईवे बंद हो गया है. लगातार बारिश के कारण बार-बार मलबा गिरने से हाईवे साफ करने में दिक्कत आ रही है.

Badrinath National Highway closed
बदरीनाथ हाईवे बंद (Photo- ETV Bharat)

मलबा आने से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बंद (वीडियो- ईटीवी भारत)

श्रीनगर: आज सुबह से हो रही तेज बारिश ने चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है. ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच सिरोबगड़ के पास पहाड़ी से भारी मलबा गिरने से बंद हो गया है. इस कारण मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन फंस गए हैं.

दोनों तरफ की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी है. साथ में लोक निर्माण विभाग भी मार्ग में गिरे हुए बड़े बड़े बोल्डर्स को हटाने के प्रयास में जुटा हुआ है. लेकिन बारिश तेज होने के कारण लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिरते ही जा रहे हैं. फिलहाल मार्ग अवरुद्ध है. गौरतलब है कि 10 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट खुल चुके हैं. 12 मई को भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने हैं. इसके चलते धामों में बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 9 मई गुरुवार के दिन भी 6 घंटे सिरोबगड़ में मार्ग बंद हो गया था.

श्रीनगर कोतवाल प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि सिरोबगड़ के समीप पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है. इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को अवगत करा दिया गया है. लोक निर्माण विभाग जेसीबी की मदद से मलबा साफ करने को कोशिश कर रहा है. लेकिन लगातार पहाड़ी से गिर रहे बोल्डरों के कारण मार्ग बार बार अवरुद्ध हो रहा है. वहीं दूसरी तरह लोक निर्माण विभाग एनएच खंड के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने कहा कि सिरोबगड़ में मशीनों की मदद से मार्ग से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. जल्द मार्ग खोल दिया जाएगा.

उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा का कहना है कि बरसात के दिनों को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. अगर मार्ग देर तक बंद होता है तो वाहनों को वैकिल्पक मार्गों की तरफ डाइवर्ट किया जायेगा. प्रशासन ने पहले से भी बरसात को लेकर अपनी तैयारी की हुई है.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ लैंडस्लाइड जोन बना खतरनाक, हल्की सी बारिश में हो रहा बंद

Last Updated : May 11, 2024, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.