उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी महासंग्राम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड में पहली जनसभा है. ये जनसभा उत्तराखंड के तराई में बसे उधमसिंह नगर के जिला हेड क्वार्टर रुद्रपुर में हो रही है. रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
पीएम मोदी ने उत्तराखंड को ऐसे किया याद: बीजेपी की विजय शंखनाद रैली में आने से पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर इस रैली को लेकर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- देवभूमि उत्तराखंड के साथ ही देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की विजय का संकल्प ले लिया है. इस संकल्प की सिद्धि के लिए अपने समस्त परिवारजनों का आशीर्वाद हमारे साथ है. उत्तराखंड के रुद्रपुर में आज दोपहर करीब 12 बजे जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा.
उत्तराखंड से अपनापन महसूस करते हैं पीएम मोदी: इसके साथ ही उत्तराखंड बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पीएम मोदी को लेकर दो पोस्टर जारी किए हैं. इन पोस्टर में जो बातें लिखी गई हैं वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिखी गई हैं. पहली पोस्ट में लिखा है- 'उत्तराखंड में अपनेपन की अनुभूति हमेशा मेरे साथ रहती है. मैं देखता हूं कि आप भी अपनेपन के उसी हक के साथ, उसी आत्मीयता से मुझसे जुड़े रहते हैं.'
उत्तराखंड आने को सौभाग्य समझते हैं पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दूसरी पोस्ट में लिखा गया है- 'उत्तराखंड के लोगों का प्रेम मुझे बार-बार अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि जब भी अवसर मिलता है, मैं देवभूमि पहुंच जाता हूं और लोगों की सेवा के लिए नई ऊर्जा से भर जाता हूं.'
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि उत्तराखंड से पीएम मोदी का लगाव जग-जाहिर है. वो जब भी मौका बनता है, उत्तराखंड अवश्य आते हैं. केदारनाथ धाम उत्तराखंड में उनका प्रिय स्थान है. जब 2019 का लोकसभा चुनाव प्रचार थम गया था तो तब पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंच गए थे. उन्होंने केदारनाथ की ध्यान गुफा में ध्यान लगाया था.
उत्तराखंड से पीएम मोदी का है पुराना नाता: 1980 के दशक में कई साल तक नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में रहे थे. तब एक महीने से ज्यादा समय तक उन्होंने गरुड़चट्टी में समय बिताया था. पीएम मोदी अक्सर अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के दौरान इसका जिक्र भी करते हैं. 2017 में केदारनाथ के कपाट खुलने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भक्त के रूप में बाबा केदारनाथ के दर्शन करते हुए तब रुद्राभिषेक भी किया था.
ये भी पढ़ें: विजय शंखनाद रैली के लिए सज चुका रुद्रपुर का मैदान, पीएम मोदी का है इंतजार, धामी बोले- चुनावी बिगुल फूंकना होगा ऐतिहासिक
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली आज, रुद्रपुर में प्रचार को देंगे धार, एक तीर से साधेंगे कई निशाने