ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : रामटेक लोकसभा से उम्मीदवार रश्मी बर्वे का जाति प्रमाण पत्र खारिज - lok sabha elections

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 28, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 9:57 PM IST

lok sabha elections, महाराष्ट्र की रामटेक लोकसभा सीट से महाविकास गठबंधन की उम्मीदवार रश्मी बर्वे का जाति प्रमाण पत्र खारिज कर दिया गया है. इसके साथ ही अब उनके स्थान पर उनके पति को आधिकारिक उम्मीदवार की चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी.

Candidate Rashmi Barve
उम्मीदवार रश्मी बर्वे

नागपुर: महाविकास गठबंधन की रामटेक से उम्मीदवार रश्मी एस बर्वे का जाति प्रमाण पत्र खारिज कर दिया गया है. इस संबंध में राज्य सरकार के सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग की जाति सत्यापन समिति ने बर्वे के जाति प्रमाण पत्र को अवैध घोषित कर दिया है. वहीं बाद चुनाव आयोग ने रामटेक लोकसभा के लिए कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में रश्मि बर्वे के पति को मंजूरी दे दी है.

बर्वे का नामांकन पत्र अवैध घोषित किए जाने से महाविकास गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने बर्वे का नामांकन पत्र अवैध घोषित कर दिया है. ऐसे में पूर्व मंत्री सुनील केदार के लिए यह बड़ा झटका बताया जा रहा है. रामटेक लोकसभा क्षेत्र का चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद थी. क्योंकि, महायुति से राजू परवे और महाविकास अघाड़ी से रश्मी बर्वे को मैदान में उतारा गया था.

रामटेक लोकसभा क्षेत्र से महाविकास गठबंधन की आधिकारिक उम्मीदवार रश्मि बर्वे का आवेदन खारिज होने के बाद उनके पति श्याम कुमार बर्वे अब रामटेक से चुनाव लड़ सकते हैं. क्योंकि, रश्मि बर्वे द्वारा जमा किए गए एबी फॉर्म में उन्होंने अपने पति को दूसरे वैकल्पिक उम्मीदवार के रूप में सूचीबद्ध किया था. हालांकि, मुंबई और नागपुर में कांग्रेस नेताओं ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. बता दें कि मतदान की तिथि के पास आने के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें - सपा के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए कांग्रेस यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी

Last Updated :Mar 28, 2024, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.