ETV Bharat / bharat

घोसी से राजभर के बेटे अरविंद होंगे NDA प्रत्याशी, सुभासपा को मिली हैं दो सीटें

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 7:11 PM IST

ओपी राजभर ने घोसी सीट से अपने बेटे व पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर को एनडीए का प्रत्याशी घोषित किया है.

ि्
ि्

लखनऊ: आगामी लोक सभाचुनाव के लिए एनडीए (NDA) में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अपना एक प्रत्याशी घोषित कर दिया है. पार्टी सुप्रीमो ओपी राजभर ने घोसी सीट से अपने बेटे व पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर को एनडीए का प्रत्याशी घोषित किया है.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटें दी हैं. जिसमें एक घोसी सीट पर गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी सरकार में नए कैबिनेट मंत्री बने ओम प्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को प्रत्याशी बनाया है. अरविंद इससे पहले वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के साथ मिलकर शिवपुर सीट से चुनाव लड़े थे. हालांकि इसमें उन्हे बीजेपी के प्रत्याशी अनिल राजभर से 27287 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.

बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव NDA के साथ लड़ा था. इसमें उनकी पार्टी के 4 विधायक जीते थे और ओपी राजभर मंत्री बनाए गए थे. हालांकि डेढ़ वर्ष में ही राजभर एनडीए से अलग हो गए और 2022 का विधान सभा चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ा. वैसे उनका और अखिलेश का साथ अधिक समय तक नहीं रहा. जुलाई 2023 को राजभर फिर से एनडीए में शामिल हो गए. बीते मंगलवार को योगी सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार कर राजभर को एक बार फिर मंत्री बनाया और यूपी में दो लोकसभा सीटें भी देने का ऐलान किया. वहीं बीजेपी अब तक 51 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.

यह भी पढ़ें : मंत्री बनते ही राजभर की हुंकार- मैं गब्बर हूं, पीला गमछा डाल थाने में जाओ और मेरा नाम बताओ; एसपी-डीएम के पास भी मेरे जितनी पॉवर नहीं

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: गाजियाबाद से पीयूष गोयल और मेरठ से लक्ष्मीकांत बाजपेई हो सकते हैं बीजेपी कैंडिडेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.