ETV Bharat / bharat

महादेव सट्टा एप के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पर तगड़ा एक्शन, दोनों के खिलाफ नोटिस जारी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2024, 8:27 PM IST

Mahadev Satta app महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ तगड़ा एक्शन लिया गया है. रायपुर की अदालत ने दोनों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. Raipur court

Mahadev Satta app
महादेव सट्टा एप के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल

दुर्ग: महादेव सट्टा एप केस में लगातार कार्रवाई जारी है. दुर्ग रेंज के आईजी और दुर्ग के एसपी ने महादेव सट्टा एप के प्रमोटर्स के खिलाफ इनाम की घोषणा कर चुके हैं. अब इस केस में रायपुर की अदालत के आदेश पर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के घर पर नोटिस चस्पा किया गया है.

रायपुर की अदालत ने जारी किया है नोटिस: सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल काफी अरसे से फरार बताए जा रहे हैं. जिसके बाद रायपुर की अदालत ने दोनों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट रायपुर की तरफ से यह कहा गया है कि दोनों आरोपी 12 मार्च तक कोर्ट में उपस्थित हो. इस नोटिस में सौरभ चंद्राकर के खिलाफ कई और जानकारियां दी गई है. जिसमें आईपीसी की धारा 420, 34 और छत्तीसगढ़ जुआ नियंत्रण अधिनियम 78 के तहत जारी किए गए वारंट की जानकारी दी गई है.

सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की दुबई में होने की जानकारी: सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की दुबई में होने की सूचना मिल रही है. ईडी और भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से लगातार यूएई की सरकार से संपर्क साधा जा रहा है. छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद से लगातार महादेव एप के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. दुर्ग पुलिस भी इस केस को लेकर एक्टिव है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उछला था महादेव सट्टा एप केस: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में महादेव सट्टा एप केस को लेकर काफी सियासी घमासान मचा था. चुनाव से पहले भूपेश बघेल का नाम भी इसमें जुड़ा था. जिसकी जांच की जा रही है, कई सफेदपोश लोगों पर भी ईडी की नजर है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में इस केस को लेकर सवाल उठे हैं.

महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर पर इनाम की घोषणा, सूचना देने वाले का नाम रहेगा सीक्रेट

महादेव सट्टा एप केस में निलंबित आरक्षक भीम सिंह हुआ बर्खास्त

महादेव सट्टा एप केस में नितिन टिबरेवाल और अमित अग्रवाल को राहत नहीं, फिर भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.