ETV Bharat / bharat

चुनाव अधिकारियों ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की - Lok sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 1:35 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 1:46 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

RAHUL GANDHIS HELICOPTER : कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिस हेलिकॉप्टर से तमिलनाडु के नीलगिरी पहुंचे, उसकी नीलगिरी में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों ने जांच की.

नीलगिरी : यहां चुनाव अधिकारियों ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर की जांच की. पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उड़न दस्ते के अधिकारियों ने तलाशी ली. गांधी अपने संसदीय क्षेत्र, केरल के वायनाड जा रहे थे, जहां उनकी सार्वजनिक बैठक सहित कई अभियान गतिविधियां हैं. वह लगातार कार्यकाल के लिए वायनाड से 26 अप्रैल का लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने दक्षिणी राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने चुनाव अभियान के तहत सोमवार को यहां सुल्तान बाथरी में एक विशाल रोड शो निकाला. सीमावर्ती तमिलनाडु के नीलगिरी जिले पहुंचे गांधी ने वहां कला और विज्ञान कॉलेज में छात्रों से बातचीत की और सड़क मार्ग से यात्रा करके केरल के सुल्तान बाथरी पहुंचे. सुल्तान बाथरी में, गांधीजी ने खुली छत वाली एक कार के ऊपर बैठकर यात्रा की. सैकड़ों कार्यकर्ता उनकी तस्वीर वाली तख्तियां लेकर उनके साथ जमा हो गए.

RAHUL GANDHIS HELICOPTER
राहुल गांधी. (IANS)

गांधी का बाद में दिन में पास के पुलपल्ली में किसानों की एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है, जो मुख्य रूप से एक कृषि क्षेत्र है, जहां किसानों की बड़ी उपस्थिति है. कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि उनके मननथावाडी, वेल्लामुंडा और पदिनजराथारा में रोड शो निकालने और वहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की भी उम्मीद है.

RAHUL GANDHIS HELICOPTER
चुनावी कार्यक्रम में भाग लेते राहुल गांधी. (IANS)
पढ़ें : लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने मनोज तिवारी के खिलाफ कन्हैया कुमार को उतारा - Lok Sabha Election Congress List
Last Updated :Apr 15, 2024, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.