ETV Bharat / bharat

कोयले की आग और धुआं के बीच राहुल गांधी ने लगाई चौपाल, लोगों ने सुनाई अपनी समस्याएं

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2024, 1:04 PM IST

Rahul Gandhi listened to problems. धनबाद के केंदुआडीह में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची. यहां उन्होंने लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनी.

Rahul Gandhi listened to problems
राहुल गांधी ने लगाई चौपाल

राहुल गांधी ने लगाई चौपाल

धनबादः राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत धनबाद में हैं. उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर पहुंचा. राहुल गांधी ने अपने वाहन से उतरकर वहां अपनी चौपाल लगाई. लोगों की समस्याएं सुनी.

आग और धुएं के बीच राहुल ने लगाई चौपालः बता दें कि राहुल गांधी वहां लोगों के बीच खाट पर बैठ गए. उनके साथ कांग्रेस के वरीय नेता जयराम रमेश भी मौजूद रहे. खाट पर बैठे बैठे राहुल गांधी ने लोगों से उनकी समस्याओं को सुना. लोगों ने बेरोगारी की समस्या राहुल गांधी को सुनाई. चारों ओर कोयले में लगी आग और उसके उठते धुएं के बीच राहुल गांधी लोगों की समस्याएं सुनते रहे. गोधर में महिला और पुरुषों की भीड़ उन्हें घेरे रहे. महिलाओं ने राहुल गांधी से कहा कि जब से कांग्रेस खत्म हुई है तब से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

गरीबी में करते हैं गुजर बसरः बता दें कि राहुल गांधी ने जिस स्थान पर चौपाल लगाई, उस स्थान पर बसे लोग बेहद ही गरीब तबके के हैं. उनका गुजार बसर भी काफी कठिनाइयों से होता है. अपने परिवार के भरण पोषण के लिए वह काफी जद्दोजदजहद करते हैं. कोलियारियों से कोयला इकट्ठा कर यहां बसे लोग उन्हें जलाकर पोड़ा कोयला तैयार करते हैं. इसके बाद उस कोयले को बोरे में भरकर साइकिल के जरिए होटल तक पहुंचाते हैं, इससे जो कमाई होती है, वही उनके जीवन का एकमात्र सहारा है. इनके रोजगार का मुख्य जरिया भी यही है और कोई भी रोजगार का जरिया इनके पास नहीं है.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, कहा- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलती है कांग्रेस पार्टी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज पहुंचेगी रामगढ़, कार्यकर्ताओं ने की है भव्य स्वागत की तैयारी

झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, रविवार को धनबाद में होंगे कई कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.