ETV Bharat / bharat

चुनावी बॉण्ड दुनिया का सबसे बड़ा जबरन वसूली गिरोह है : राहुल गांधी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 15, 2024, 4:22 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 10:37 PM IST

Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा महाराष्ट्र के पालघर पहुंची. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए जमकर आलोचना की. वहीं ठाणे में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की ओर से लायी गयी गई चुनावी बॉण्ड योजना को दुनिया का सबसे बड़ा एक्सटॉर्शन रैकेट बताया.

Rahul Gandhi road Show public meeting in Palghar
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पालघर पहुंची

ठाणे/पालघर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से लायी गयी गई चुनावी बॉण्ड योजना को दुनिया का सबसे बड़ा एक्सटॉर्शन रैकेट (जबरन वसूली गिरोह) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिमाग की उपज करार दिया. इस योजना को अब रद्द कर दिया गया है. राहुल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि योजना के माध्यम से एकत्र किए गए धन का इस्तेमाल शिवसेना और राकांपा जैसे राजनीतिक दलों को तोड़ने और सरकारों को गिराने के लिए किया गया था.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एक दिन पहले ही इस योजना से जुड़े आंकड़े सार्वजनिक किए गए थे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे कि उन्हें अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं. उन्होंने कहा, 'कुछ साल पहले, प्रधानमंत्री ने राजनीतिक वित्त प्रणाली को साफ करने के लिए चुनावी बॉण्ड (योजना) तैयार करने का दावा किया था. पता चला कि यह भारत के सबसे बड़े कॉरपोरेट्स से पैसे ऐंठने का तरीका था। इसका उद्देश्य कॉरपोरेट्स को भाजपा को पैसा देने के लिए डराना था...यह दुनिया का सबसे बड़ा जबरन वसूली गिरोह है....मुझे उम्मीद है कि इसकी जांच होगी.'

कुछ कंपनियों द्वारा कांग्रेस को चुनावी बॉण्ड दान करने और पार्टी के शासन वाले राज्यों में अनुबंध प्राप्त करने के बारे में एक प्रश्न पर गांधी ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा संचालित किसी भी सरकार ने राजमार्ग और रक्षा अनुबंध जैसे राष्ट्रीय स्तर पर अनुबंधों को नियंत्रित नहीं किया, न ही उन्होंने आयकर और प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों को नियंत्रित किया या लोगों के फोन में पेगासस (निगरानी सॉफ्टवेयर) डाला. उन्होंने आरोप लगाया, 'कांग्रेस द्वारा शासित राज्यों में दिए गए ठेकों और हमें दी गई फंडिंग के बीच कोई संबंध नहीं है...यह कॉर्पोरेट भारत से एक आपराधिक जबरन वसूली है, और हर एक कॉर्पोरेट यह जानता है. अनुबंध दिए जाने के महीनों बाद, कंपनियों ने भाजपा को चुनावी बॉण्ड दान किए हैं। सीबीआई, ईडी मामले दर्ज करती है और फिर कॉरपोरेट भाजपा को पैसा देते हैं.'

वहीं पालघर जिले के मोखाडा से शुरू होने के बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जिले के जव्हार और विक्रमगढ़ में स्वागत किया गया. पालघर जिले से यह यात्रा ठाणे में प्रवेश करेगी, जो राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गढ़ माना जाता है. ठाणे में प्रवेश के बाद अंबाडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. बता दें कि यह यात्रा 14 जनवरी को इंफाल, मणिपुर से शुरू हुई थी. यह भारत न्याय यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात राज्यों से होते हुए अब महाराष्ट्र में प्रवेश कर चुकी है. यह यात्रा 14 राज्यों के 85 जिलों में 6200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

सांसद और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा भिवंडी में रुकेगी. अंबाडी नाका क्षेत्र, महापोली गांव क्षेत्र, शेलार हनुमान मंदिर क्षेत्र, नदीनाका शेलार और मौजे सोनाले मैदान क्षेत्र में रात्रि विश्राम क्षेत्रों में पैराशूट ग्लाइडिंग और ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लागू किया गया है. ये आदेश जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर अशोक शिंगारे ने लागू कर दिए हैं.

पढ़ें: मुंबई में न्याय यात्रा समापन से पहले राहुल गांधी की नासिक किसान रैली में दिखेगी I.N.D.I.A. ब्लॉक की एकजुटता

Last Updated : Mar 15, 2024, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.