ETV Bharat / bharat

पाकिस्तानी साजिश नाकाम : पंजाब में करोड़ों की हेरोइन बरामद, सात नशा तस्कर गिरफ्तार - BSF Busted A Smuggling Module

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 26, 2024, 4:46 PM IST

7 Drug Smugglers Arrested : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. हालांकि भारत में नशे की खेप भेजने के उसके मंसूबों को एक बार फिर झटका लगा है. पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने सात तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की है.

drug
बरामद नशा (PIB)

फाजिल्का: पंजाब में नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत फाजिल्का पुलिस और पंजाब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बड़ी कार्रवाई की है.

पुलिस और बीएसएफ ने एक संयुक्त अभियान में एक अंतरराष्ट्रीय नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. जिसमें 7 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हेरोइन, कारतूस और ड्रग मनी बरामद की है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

बड़ी मात्रा में ड्रग मनी बरामद: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर मामले की जानकारी साझा की और कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों का संबंध पाकिस्तान स्थित तस्करों से है. वे बॉर्डर के जरिए पंजाब में ड्रग्स की तस्करी करते थे.

पुलिस ने 5.47 किलोग्राम प्योर ग्रेड हेरोइन, 1.7 लाख रुपये की ड्रग मनी और 40 कारतूस बरामद किए हैं. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में है. गिरफ्तार ड्रग तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. उम्मीद है कि पूछताछ में और खुलासे होंगे.

तरनतारन में भी बरामद हुई हेरोइन: बीती रात गुरदासपुर में बॉर्डर पोस्ट चंदू वडाला पर बीएसएफ जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद कर तलवंडी विकर्स के खेतों से 11 किलो हेरोइन बरामद की है.

गौरतलब है कि आए दिन पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए भारतीय क्षेत्र में नशीले पदार्थ भेजने के मामले सामने आते रहते हैं, जिनके नापाक मंसूबों को सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया है. अब एक बार फिर गुरदासपुर के तलवंडी विर्क के खेतों से पाकिस्तानी ड्रोन बरामद करने में सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें

पंजाब के अमृतसर में बॉर्डर के पास में BSF ने हेरोइन बरामद की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.