ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी बोलीं, देश में ब्रिटिश सामाज्य जैसी स्थिति; किसी न किसी तरह का आतंक - Priyanka Gandhi in Raebareli

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 8:14 AM IST

Updated : May 7, 2024, 8:56 AM IST

रायबरेली में राहुल गांधी के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन करने पहुंचीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in Raebareli) ने भाजपा की नीतियों को जन विरोधी और लोकतंत्र विरोधी बताते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

PRIYANKA GANDHI IN RAEBARELI. (Etv Bharat)

रायबरेली : कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने सोमवार को भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए बूथ स्तर पर मेहनत करने की अपील की. साथ ही भाजपा की नीतियों को जन विरोधी और लोकतंत्र विरोधी बताते हुए जमकर प्रहार किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि एक तरफ लोकतंत्र है, सत्य है सच्चाई है और दूसरी तरफ किसी न किसी तरह का आतंक है. ऐसी राजनीति जनता को सर्वोपरि नहीं रखती. आप सभी कार्यकर्ताओं ने हमेशा सत्य और सच्चाई को जिताया है अब फिर सरकार बदलने का मौका है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि आज भी वही स्थिति है जो ब्रिटिश साम्राज्य में हुआ करती थी. आज देश के गरीब व किसान को एकदम नकारा जा रहा है. पिछले 10 साल में नरेंद्र मोदी सरकार में उनको ध्यान में रखकर नीतियां नहीं बनाई गईं, बल्कि बड़े-बड़े खराबपतियों के लिए बनाई गईं. देश का किसान पिस रहा है. मेहनत कर रहा है, लेकिन मेहनत की कमाई उसकी पूरी नहीं हो रही है. आज हर आदमी उतना नहीं कमा पा रहा है कि जिससे उसका जीवन सुविधापूर्वक गुजर सके. चाहे बच्चों की शिक्षा हो या रोजगार. सरकार का कोई समर्थन नहीं आ रहा है. सरकार की नीति है कि लोग 5 किलो राशन लें. हम आपको बड़े सपने दिखाएंगे. हम आपको यह दिखाएंगे की अर्थव्यवस्था कितनी मजबूत हो रही है. आपके जीवन में यह सच्चाई नहीं दिख रही है. लोकतंत्र को मजबूत करने वाले संस्थानों को कमजोर किया गया. चाहे वह मीडिया हो या न्यायपालिका. इनकी कोशिश रही है कि इनको कमजोर किया जाए. संसद की मजबूती भी न की जाए.



कार्यकर्ता मीटिंग से बाहर निकले राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि यहां कार्यकर्ताओं की भुजाएं फड़क रही थीं. इस बार राहुल गांधी के रूप में उन्हें इस परिवार का सदस्य मिला. उन्हें अपने परिवार का मुखिया मिल गया है. वह कुछ कर गुजरने के लिए तैयार हैं. सभी ने एक ही संकल्प लिया कि इस बार राहुल गांधी को पांच लाख के ऊपर वोटों से जीत दिलाएंगे. सभी कार्यकर्ता इसके लिए कृत संकल्पित हैं. लोगों की आंख में ऐसा लग रहा है जैसे गांधी परिवार उनसे छिनने न पाए. वह अपनी जान लगा देंगे अमेठी और रायबरेली दोनों जीतेंगे. यह कार्यकर्ताओं की आंखों में दिख रहा है. जो मेरे 44 साल का अनुभव है, कितना चार्ज कार्यकर्ता है कि उसे संभालना मुश्किल है. वह कुछ कर गुजरने तैयार है. वह राहुल गांधी को पांच लाख से कम वोट से जिताए बिना नहीं मानेगा.



यह भी पढ़ें : सपा विधायक मनोज पांडे बोले- रायबरेली में प्रियंका गांधी का कोई ग्लैमर नहीं, कुछ लोग सिर्फ चुनाव लड़ने आते हैं

यह भी पढ़ें : रायबरेली : प्रियंका ने प्रदेश सरकार को कोसा, कहा- हर स्तर पर लड़ेंगी लड़ाई

Last Updated : May 7, 2024, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.