ETV Bharat / bharat

PM मोदी का बनारस दौरा: काशी विश्वनाथ में पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 6:42 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 9:54 PM IST

PM मोदी वाराणसी दौरा
PM मोदी वाराणसी दौरा

21:24 March 09

पीएम मोदी ने हाथों में उठाया त्रिशूल

51 बटुक वैदिक रीति से करेंगे स्वागत
एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत करते सीएम योगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वनाथ मंदिर में पूजन के बाद हाथों में त्रिशूल उठाकर विश्वनाथ मंदिर रेड जोन के बाहर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

21:02 March 09

काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वनाथ मंदिर में विधिवत लगभग 20 मिनट तक पूजन किया है. विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडे ने बताया कि पीएम मोदी ने षोडशोपचार पूजन के साथ विश्व कल्याण का संकल्प लिया और विजय श्री की कामना के साथ हम सभी ने उन्हें आशीर्वाद दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े ही प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दे रहे थे और विधिवत उन्होंने दर्शन पूजन के बाद सभी से बातचीत करते हुए सब का हाल-चाल लिया. इसके साथ ही विश्वनाथ धाम में हो रहे कार्यों और चल रहे वर्तमान स्थिति पर भी न्यास अध्यक्ष से बात की.

18:53 March 09

51 बटुक वैदिक रीति से किया स्वागत

काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रत्याशी बनने के बाद शनिवार को सायं काल लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां हजारों की संख्या में एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं और काशीवासियों ने ढोल, नगाड़ों, डमरू व शंखनाद के साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर हर-हर महादेव एवं जय श्रीराम के उद्घोष के बीच अभूतपूर्व स्वागत किया. यहां से पीएम का काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुआ. पूरे यात्रा मार्ग में जगह-जगह भाजपा की तरफ से बनाये गए स्वागत प्वाइंटों पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं काशीवासी मौजूद थे. पीएम मोदी का काफिला जैसे ही स्वागत प्वाइंट के नजदीक पहुंचता. हर-हर महादेव और जय श्रीराम के उद्घोष साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर लोग पीएम का स्वागत करते नजर आये. काशीवासियों का प्यार, दुलार और अपनत्व के भाव से अभिभूत पीएम मोदी खुद को रोक नहीं पाए और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार करते आगे बढ़ते रहे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने अगवानी करते हुए स्वागत किया. भाजपा द्वारा बनाए गए स्वागत प्वाइंटों पर पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत हुआ.

वहीं, ज्ञानवापी परिसर के अंदर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद थे. नमाज पढ़ने के बाद सभी लोग अंदर थे इस दौरान प्रधानमंत्री जब वहां से पैदल गुजर रहे थे. परिसर में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों को देखकर उन्होंने हाथ हिलाया प्रधानमंत्री को देखकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया. ज्ञानवापी मामले में एक मुकदमे के पक्षकार मुख्तार अहमद अंसारी ने बताया कि पीएम मोदी हम सभी के सांसद हैं और उनका हम इस्तकबाल करते हैं. वह तीसरी बार भी सांसद बनेंगे और देश के प्रधानमंत्री बनेंगे हम सभी उनका समर्थन करते हैं. क्योंकि वह अच्छा काम कर रहे हैं. हम सभी उनके साथ हैं. वह देश का मन बड़ा रहे हैं. इसलिए हम सभी उनका समर्थन करते हैं. ज्ञानवापी या अन्य मामला अपनी जगह है, वह मुकदमा है. लेकिन पीएम मोदी अच्छे काम कर रहे हैं. और उनका समर्थन करके हम तीसरी बार भी उन्हें बड़ी जीत दिलवाएंगे.

18:13 March 09

वाराणसी: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचें. वह बाबतपुर एयरपोर्ट से रोड शो के लिए निकले. पीएम के आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर और चंदौली के बाद वाराणसी पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी के अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में करेंगे. कल सुबह आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी वाराणसी में लगभग 25 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. रोड शो निरंतर विश्वनाथ मंदिर तक जारी रहेगा और उसके बाद फिर से शुरू होकर बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस पर खत्म होगा. पीएम मोदी के आगमन से पहले कुछ इलाकों में मनीषी परिषद की तरफ से होर्डिंग लगाए गए हैं. जिसमें पीएम मोदी को निर्विरोध, बनारस से सांसद चुने जाने की बात कही जा रही है.

पीएम मोदी का बनारस में स्वागत.

रिंग रोड, गोदौलिया चौराहा, लहुराबीर सहित कई इलाकों में अखिल भारतीय मनीषी परिषद ने होर्डिंग लगाया है, जिसमें लिखा है 'काशी की जनता का अनुरोध, मोदी जी अबकी निर्विरोध'. मनीषी परिषद के महासचिव दिवाकर द्विवेदी का कहना है कि यहां किसी भी दल और प्रत्याशी का कुछ होने वाला नहीं है. बेवजह चुनावों में पैसे बर्बाद होंगे. मोदी अगर निर्विरोध जीत गए तो काशी ही नहीं देश की प्रतिष्ठा विश्व में बढ़ जाएगी. उन्होंने बताया कि परिषद ने देश भर के 40 सदस्यों के साथ मिलकर सर्वसम्मति से पीएम मोदी के निर्विरोध निर्वाचित करने के लिए अनुरोध की पहल की है. जिसे लेकर 16 मार्च को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एक बड़ा सम्मेलन भी होने जा रहा है. शहर में हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया जाएगा. फिलहाल एयरपोर्ट से लेकर शहर तक में कुल 25 होर्डिंग लगाए गए हैं.

शहनाइयों की धुन पर हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में स्वागत को लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है. पीएम मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी में 51 बटुक विश्वनाथ धाम के बाहर स्वागत करेंगे. पीएम के स्वागत के लिए खड़े लोगों का कहना है कि वैदिक रीति से बनारस में हमेशा से स्वागत की परंपरा है. इसी परंपरा के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा. वहीं, लोगों ने मैं हूं, मोदी का परिवार वाली तख्तियां भी हाथों में लेकर खड़े हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में हाथों में फूल लेकर तैयार हैं. भारत रत्न व शहनाई के जादूगर उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के परिवार के लोग भी शहनाई बजाकर स्वागत कर रहे हैं. बिस्मिल्लाह खान के परिवार के सदस्य जाकिर हुसैन अन्य लोगों के साथ शहनाई वादन कर रहे हैं. होली का शहनाई की धुन पर बजते हुए पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हैं. मुस्लिम समुदाय के शकील अहमद का कहना है कि प्रधानमंत्री को तीसरी बार यहां प्रत्याशी बनाया गया है. इस बार हम हर बार से भी बड़ी जीत दिलवा कर उन्हें यहां से भेजेंगे. 400 पार का जो नारा है, उसे काशी से ही पूरा किया जाएगा.

Last Updated : Mar 9, 2024, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.