ETV Bharat / bharat

PM मोदी कानपुर रोड शो: आधे घंटे चला प्रधानमंत्री का मेगा रोड शो, एक किलोमीटर तक लोगों ने बरसाए फूल - PM MODI ROAD SHOW

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 5:02 PM IST

Updated : May 4, 2024, 7:55 PM IST

कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो.
कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो.

19:27 May 04

पीएम मोदी के रोड शो पर फूलों की बारिश

कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो गुमटी से फसलगंज के लिए निकल पड़ा है. पूरे रास्ते लोग पीएम मोदी पर फूलों की बारिश कर रहे हैं. पीएम मोदी के साथ वाहन पर सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी मौजूद हैं.

18:58 May 04

पीएम मोदी पहुंचे कानपुर

कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो के लिए कानपुर पहुंच गए हैं. सबसे पहले पीएम मोदी गुमदी गुरुद्वारे पहुंचे और वहां पर मत्था टेका. इसके बाद गुरुद्वारे से ही पीएम मोदी ने रोड शो शुरू किया. पीएम मोदी के साथ गाड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी भी मौजूद हैं.

16:37 May 04

कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो के लिए कानपुर पहुंच चुके हैं. रोड शो के लिए नजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित गुमटी नं.5 बाजार को पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. सड़क पर फूल बिछाए गए हैं और पूरे रोड शो रूट (1.2 किलोमीटर) को हाईलेवल सिक्योरिटी में तब्दील कर दिया गया है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ता व आमजन बेहद उत्साहित हैं, इस वजह से लोग कई घंटों पहले से ही गुमटी पहुंच चुके हैं. जिससे वह प्रधानमंत्री को बेहद करीब से देख सकें.

कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो.

कानपुर में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर गुमटी नंबर 5 बाजार में लाखों की भीड़ पहुंच चुकी है, इनमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. वहीं, पीएम के रोड शो से पहले घर की छतों पर तपती धूप में लोग खड़े हो गए हैं. रोड शो रूट पर पीएम मोदी के बैनर लगाए गए हैं. गुमटी नंबर 5 गुरुद्वारा से ठीक सामने बनी क्रासिंग से शुरू मोदी का रोड शो होगा पीएम. शाम 6 बजे से रोड शो शुरू होगा. रोड शो के रूट पर 3000 पुलिस कर्मी मौजूद हैं. इसके अलावा एसपीजी ने डेरा डाल रखा है. भाजपा के सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि पीएम मोदी सबसे पहले कानपुर आकर गुमटी गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे, इसके बाद उनका रोड शो शुरू हो जाएगा. पीएम मोदी के रोड शो शुरू होते ही रोड शो रूट व आसपास की अन्य गलियों को ब्लाक कर दिया जाएगा.

यहां जानिए कब कानपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी का चकेरी एयरपोर्ट पर आगमन: शाम 5.30 बजे एयरपोर्ट पर आगमन
एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना: 5.35 बजे
गुमटी गुरुद्वारा: शाम 5.50 बजे
गुमटी गुरुद्वारा से रोड शो शुरू: शाम 6 बजे से
खोवामंडी तिराहा पर रोड शो समाप्त: शाम 7 बजे
एयरपोर्ट पहुंचेंगे: शाम 7.15 बजे
एयरपोर्ट से रवाना: शाम 7.20 बजे

मिनट टू मिनट सीएम का आगमन
एयरपोर्ट पर सीएम आएंगे: शाम 4.05 बजे
एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होंगे: 4.10 बजे
सीएम गुमटी गुरुद्वारा पर पहुंचेंगे: 4.25 बजे
सीएम का आरक्षित समय: शाम 4.25 बजे से 6 बजे तक
सीएम का रोड पीएम के साथ शुरू होगा: शाम छह बजे
खोवामंडी तिराहा पर रोड शो समाप्त होगा: शाम 7 बजे
एयरपोर्ट पर सीएम पहुंचेंगे: शाम 7.15 बजे
एयरपोर्ट से सीएम रवाना होंगे: शाम 7.20 बजे

Last Updated : May 4, 2024, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.