ETV Bharat / bharat

PM मोदी बनारस दौरा: काशी विश्वनाथ में 20 मिनट पूजा, त्रिशूल लहराया; एक घंटे का मेगा रोड शो

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 11:00 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान करीब एक घंटे तक मेगा रोड शो करने के साथ ही काशी विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

पीएम मोदी का काशी दौरा.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनने के बाद शनिवार देर शाम लगभग 7.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने अगवानी करते हुए स्वागत किया. इसके बाद करीब 7.50 बजे पीएम मोदी का काफिला काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुआ. करीब 55 मिनट तक 25 किलोमीटर का मेगा रोड शो करते हुए पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. काशी विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी ने हाथ में त्रिशूल उठाकर बाहर खड़े लोगों का अभिवादन किया.

वाराणसी एयरपोर्ट से बाहर निकलते पीएम मोदी व सीएम योगी.
वाराणसी एयरपोर्ट से बाहर निकलते पीएम मोदी व सीएम योगी.

पुष्प वर्षा कर लोगों ने किया स्वागत

काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रत्याशी बनने के बाद शनिवार को बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां हजारों की संख्या में एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं और काशीवासियों ने ढोल, नगाड़ों, डमरू व शंखनाद के साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर हर-हर महादेव एवं जय श्रीराम के उद्घोष के बीच अभूतपूर्व स्वागत किया. यहां से पीएम का काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुआ. पूरे मार्ग में जगह-जगह भाजपा की तरफ से बनाये गए स्वागत प्वाइंटों पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं काशीवासी मौजूद थे. इस दौरान काशीवासियों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते आगे बढ़ते रहे.

ज्ञानवापी परिसर से पैदल गुजरे पीएम मोदी

वहीं, ज्ञानवापी परिसर के अंदर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद थे. नमाज पढ़ने के बाद सभी लोग अंदर थे. इस दौरान प्रधानमंत्री जब वहां से पैदल गुजरे तो परिसर में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों को देखकर उन्होंने हाथ हिलाया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया. ज्ञानवापी मामले में एक मुकदमे के पक्षकार मुख्तार अहमद अंसारी ने बताया कि पीएम मोदी हम सभी के सांसद हैं और उनका हम इस्तकबाल करते हैं. वह तीसरी बार भी सांसद बनेंगे और देश के प्रधानमंत्री बनेंगे हम सभी उनका समर्थन करते हैं. क्योंकि वह अच्छा काम कर रहे हैं. हम सभी उनके साथ हैं. वह देश का मन बड़ा रहे हैं. इसलिए हम सभी उनका समर्थन करते हैं. ज्ञानवापी या अन्य मामला अपनी जगह है, वह मुकदमा है. लेकिन पीएम मोदी अच्छे काम कर रहे हैं.

पीएम मोदी को भेंट देने वाले त्रिशूल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ.
पीएम मोदी को भेंट देने वाले त्रिशूल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ.

करीब 20 मिनट तक किया पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग एक घंटे तक मेगा रोड शो करने के बाद करीब 8.30 बजे काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. विश्वनाथ मंदिर में विधिवत लगभग 20 मिनट तक पूजन किया. विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडे ने बताया कि पीएम मोदी ने षोडशोपचार पूजन के साथ विश्व कल्याण का संकल्प लिया और विजय श्री की कामना के साथ हम सभी ने उन्हें आशीर्वाद दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े ही प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दे रहे थे और विधिवत उन्होंने दर्शन पूजन के बाद सभी से बातचीत करते हुए सब का हाल-चाल लिया. इसके साथ ही विश्वनाथ धाम में हो रहे कार्यों और चल रहे वर्तमान स्थिति पर भी न्यास अध्यक्ष से बात की. काशी विश्वनाथ में पूजा करने के बाद बाहर निकलकर पीएम मोदी ने हाथ में त्रिशूल उठाकर लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद थे. इसके बाद करीब 9 पीएम मोदी का काफिला बनारस लोकोमेटिव गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी यहां रात्रि विश्राम करने के साथ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे.

सीएम ने पीएम को 4 फीट लंबा त्रिशूल किया भेंट

पदमश्री सम्मानित जीआई विशेषज्ञ डॉ. रजनी कांत ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में दर्शन के बाद पीएम मोदी ने GI क्राफ्ट मेटल रिपोजी का 4 फीट लंबा त्रिशूल भेंट किया गया. जिसमें भगवान शिव से जुड़े प्रतीक चिन्ह नाग और डमरू को भी लगाया गया है. सुनहरी पालिश के साथ धातु के स्थानीय शिल्पी द्वारा तैयार इस चमकदार, नक्काशी किए त्रिशूल को पराक्रम, शक्ति और विश्व कल्याण के प्रतीक के रूप में काशी से तीसरी बार सांसद के नाम के उद्घोष के बाद आगमन पर काशी वासियों की तरफ से सीएम योगी द्वारा भेंट किया गया. जिसे प्रधानमंत्री ने पूरी श्रद्धा भाव से स्वीकार करते हुए विजयी मुद्रा में उपस्थिति जन मानस को उठा कर हर हर महादेव का उदघोष किया. बता दें कि प्रधानमंत्री के काशी आगमन पर उनका अभिनंदन सिर्फ जीआई क्राफ्ट से ही किया जाता है और वह पूरी दुनिया में यही से संदेश देते हैं कि जीआई के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.