ETV Bharat / bharat

मंगलसूत्र, तीन तलाक-हज, सिंघल-कल्याण का जिक्र; 43 मिनट के भाषण में बहुत कुछ साध गए पीएम मोदी - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 6:25 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में करीब 43 मिनट तक मंच से लोगों को संबोधित किया. इस दौरान अपने भाषण में पीएम ने विपक्ष के साथ बहुत कुछ साध गए. आप भी जानिए पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?

लखनऊः अलीगढ़ में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तीर से कई वार किए. प्रधानंमत्री के निशाने पर INDI गठबंधन में सबसे अधिक कांग्रेस रही. इसके साथ ही अलीगढ़ से पूरे ब्रज क्षेत्र के साथ पूरे भारत के मुस्लिम और महिलाओं को साधा. इसके साथ ही विपक्ष के संविधान और चुनाव नहीं कराने के कथित प्रोपेगेंडा का भी जवाब दिया. वहीं, सीएम योगी के तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आए.

महिलाओं के मंगलसूत्र छीनने की बात क्यों कही?
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने जो मेनिफेस्टो यानी घोषणा पत्र जारी किया है, उसमें सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराने की बात कही है. इसके साथ ही राहुल गांधी बीते दिनों ने अमरोहा में कहा था कि जातिगत जनगणना हिंदुस्तान का एक्स-रे है. सरकार आते ही जातिगत जनगणना कराएंगे, ताकि सबको पता चले कि देश में किसकी-कितनी भागीदारी है. इसके साथ ही गरीबों में संपत्ति बांटने की बात कही थी. इस पर ही पीएम मोदी ने अलीगढ़ में पलटवार करते हुए कहा कि कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो सर्वे कराकर पता कराएगी कि किसके पास कितनी गाड़ी, सोना, घर और संपत्ति है, उसको कब्जे में लेकर सबको बांट देगी. इसका मतलब है कांग्रेस नया कानून लाकर माताओं-बहनों की संपत्ति यानी उनके मंगलसूत्र छीन लेगी. इस बयान से पीएम ने कहीं न कहीं कांग्रेस द्वारा गरीब महिलाओं एक लाख रुपये देने वाली महालक्ष्मी योजना का काट निकाला है.

अलीगढ़ के उद्योग का किया राजनीतिकरणः पीएम ने अपने संबोधन में अलीगढ़ के ताले का कई बार जिक्र किया. कहा, अलीगढ़ वालों ने इंडी गठबंधन की दुकान पर ऐसा ताला लगाया...ऐसा ताला लगाया कि दोनों शहजादे आज तक उसकी चाबी ढूंढ़ रहे हैं. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि 3 करोड़ पक्का मकान बनाने की मोदी ने गारंटी दी है. मोदी ने कहा कि झुग्गी-झोपड़ियों में तो ताले नहीं लगाए जाते. लेकिन जब पक्का मकान बनेगा तो अलीगढ़ का ताला ही लगेगा. इसके साथ ही हाथरस के हींग कारोबार का भी पीएम ने जिक्र कर बढ़ावा देने की बात कही.

हज और तीन तलाक मुद्दे से मुस्लिम वोटरों को साधाः वहीं, पीएम मोदी ने यूपी में कांग्रेस और सपा के पारंपरिक वोटर माने जाने वाले मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को अपने पाले में लाने की कोशिश की. पीएम ने कहा कि कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों ने मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया. जब वह पसमांदा मुसलमानों की मुसीबत की चर्चा करते हैं तो इनके बाल खड़े हो जाते हैं. पीएम मोदी ने तीन तलाक का मुद्दा भी उठाया कहा कि मुस्लिम बेटियों का जीवन तबाह होने से मोदी सरकार ने बचाया. इसके साथ ही कहा कि सउदी के क्राउन प्रिंस से बात कर वीजा नियमों को आसान बनाया, जिससे महिलाएं भी बिना महरम हज जाने की अनुमति मिली.

योगी की खुलकर तारीफ कीः प्रधानमंत्री ने पहली बार मंच से सीएम योगी की खुलकर तारीफ की. पीएम ने कहा कि योगी की पहचान बुलडोजर ही नहीं, इनकी दूरगामी सोच है. इन्होंने जितना विकास यूपी में किया, कोई और नहीं कर सकता है. योगी आदित्यनाथ उनके भी मुख्यमंत्री हैं, क्योंकि मैं काशी का सांसद हूं. इनके विजन को पूरे देश में इज्जत मिल रही है.

कल्याण सिंह और अशोक सिंघल का जिक्रः पीएम ने अपने भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह उर्फ बाबूजी और अशोक सिंघल के राम मंदिर में योगदान का जिक्र कर अलीगढ़ और आसपास के लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश की. इसके साथ ही विपक्ष द्वार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने का भी मुद्दा उठाया.

सीएम योगी और पीएम मोदी का कटआउट लेकर जाते समर्थक.

मोदी-योगी का कटआउट लूटने की मची होड़ः वहीं, अलीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस से अनूप बाल्मीकि के समर्थन में चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जैसे ही भाषण खत्म हुआ तो समर्थक योगी- मोदी लगे कटआउट और बड़े-बड़े होर्डिंग अपने कंधों पर उठाकर साथ ले गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें अलीगढ़ समेत यूपी की 8 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. अलीगढ़ में इस बार फिर से त्रिकोणीय चुनाव देखने को मिलेगा. भाजपा ने तीसरी बार सतीश गौतम पर भरोसा जताया है. वहीं, सपा गठबंधन ने चौधरी विजेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए हितेंद्र उपाध्याय उर्फ बंटी को अपना प्रत्याशी बनाया है.

इसे भी पढ़ें-मोदी का INDI गठबंधन पर बड़ा हमला; बोले- ये माताओं-बहनों का मंगलसूत्र, आपकी गाड़ियां-घर छीनकर बांट देंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.