ETV Bharat / bharat

दुर्ग में बच्चों से अप्राकृतिक यौन संबंध में पुजारी गिरफ्तार, चॉकलेट और मोबाइल गेम का लालच देकर करता था कुकर्म

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 10, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 4:37 PM IST

Priest arrested in unnatural sex दुर्ग में अप्राकृतिक यौन संबंध केस में पुलिस ने एक पुजारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बच्चों को चॉकलेट, खाना और मोबाइल देने के बहाने अपनी हवस का शिकार बनाता था. कैसे आरोपी पुलिस के चंगुल मे आया. जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर unnatural sex

Priest arrested in unnatural sex
बच्चों से अननेचुरल सेक्स केस में पुजारी गिरफ्तार

दुर्ग: दुर्ग के सिटी कोतवाली इलाके में एक पुजारी पर बच्चों से अननेचुरल सेक्स का आरोप लगा है. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुजारी शिवनाथ नदी के किनारे एक श्मशान घाट में पूजा पाठ और दाह संस्कार का कार्य किया करता है. कुछ महिलाओं ने पुजारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस कंप्लेन में महिलाओं ने बच्चों से अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप पुजारी पर लगाया. इस शिकायत के बाद पुलिस ने केस की जांच शुरू की और पुजारी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

चॉकलेट और मोबाइल गेम का देता था लालच: पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी पुजारी बच्चों को चॉकलेट, मोबाइल और खाने का लालच देकर अपने घर में बुलाता था और उनके साथ अननेचुरल सेक्स करता था. हमेशा उसके घर में मोहल्ले के 6 से 7 बच्चे इसी लालच में रहते थे. दो दिन पहले कई महिलाएं पुजारी के घर जा पहुंची. उसके बाद महिलाओं ने बच्चों को डांटकर पूछा तो सभी मासूमों ने पूरी बात का खुलासा कर दिया. उसके बाद महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी ने जुर्म किया कबूल: पीड़ित बच्चों की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस की तफ्तीश की. आरोपी पुजारी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी बच्चों को मोबाइल गेम और चॉकलेट के बहाने घर पर बुलाता था. इस दौरान वह बच्चों के साथ अननेचुरल सेक्स करता था. पुलिस ने पुजारी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया है.

आज के दौर मे अभिभावकों को अपने बच्चों को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है. नहीं तो कभी भी उनके बच्चों के साथ अनहोनी हो सकती है. दुर्ग के इस पुजारी की करतूत का खुलासा हो गया नहीं तो ये पुजारी न जाने कितने बच्चों को अपनी हवस का शिकार बना डालता.

सेक्स रैकेट पर कवर्धा पुलिस की कार्रवाई, तीन महिला और एक दलाल गिरफ्तार

Bhilai Crime News: भिलाई में लव सेक्स और धोखा, फीमेल सिंगर से रेप के बाद लवर फरार !

MP में सेक्स से मना करना युवती को पड़ा भारी, लिव इन पार्टनर ने गले में कैंची मारकर की हत्या

पत्नी से अननेचुरल सेक्स में बिजनेसमैन पति को कैद की सजा, दुर्ग फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला

रायगढ़ में लव सेक्स और डबल मर्डर, जानिए कातिल कैसे हुआ गिरफ्तार ?

Last Updated :Feb 10, 2024, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.