ETV Bharat / bharat

राज्यसभा चुनाव: प्रदीप वर्मा को लाकर बीजेपी ने खेला दांव, रविवार को रणनीति बनाने के लिए बुलाई विधायक दल की बैठक

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 9, 2024, 7:30 PM IST

BJP candidate for Rajya Sabha
BJP candidate for Rajya Sabha

Pradeep Verma will be BJP candidate. झारखंड में राज्यसभा सीट के लिए 21 मार्च को मतदान होना है. बीजेपी ने प्रदीप वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि महागठबंधन की तरफ से डॉ सरफराज अहमद उम्मीदवार होंगे. इसके अलावा एक तीसरे उम्मीदवार ने भी पर्चा खरीदा है. तीसरे उम्मीदवार के सामने आने के बाद चुनाव दिलचस्प हो गया है.

रांची: राज्यसभा चुनाव को लेकर चल रहे सियासी दाव पेंच के बीच भाजपा ने बड़ा दांव खेला है. भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बीजेपी में अरुण उरांव और आशा लकड़ा के नाम पर लगाए जा रहे कयास पर विराम लग गया है. प्रदीप वर्मा के ऊपर झारखंड बीजेपी के अंदर सांगठनिक कार्यों की जिम्मेदारी काफी समय से थी, जिसका फायदा उन्हें मिला है. वर्तमान में प्रदेश महामंत्री के साथ साथ प्रदीप वर्मा झारखंड बीजेपी के कार्यालय प्रभारी भी हैं. इन सबके बीच रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें रणनीति बनाई जायेगी.

BJP candidate for Rajya Sabha
कौन हैं प्रदीप वर्मा

प्रदीप वर्मा नामांकन के अंतिम दिन यानी 11 मार्च को पर्चा दाखिल करेंगे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आदि नेता मौजूद रहेंगे.

BJP candidate for Rajya Sabha
कौन हैं डॉ सरफराज

चुनाव मैदान में तीन प्रत्याशी के होने से दिलचस्प होगा राज्यसभा चुनाव

झारखंड में राज्यसभा की खाली हो रहे दो सीटों के लिए होने वाले मतदान में अगर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरते हैं तो चुनाव बेशक दिलचस्प होगा. हालांकि अब तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है. डॉ सरफराज अहमद और उद्योगपति हरिहर महापात्रा के द्वारा नामांकन पत्र खरीदा जा चुका है और तीसरा प्रत्याशी प्रदीप वर्मा के रूप में लाया जा रहा है उससे चुनावी गणित बदल सकता है. माना जा रहा है कि उद्योगपति हरिहर महापात्रा के चुनाव मैदान में लाने के पीछे भी बीजेपी का हाथ है.

BJP candidate for Rajya Sabha
झारखंड में दलगत स्थिति

इधर, डॉक्टर सरफराज अहमद इंडिया गठबंधन की ओर से साझा उम्मीदवार होना तय है. इन सबके बीच रविवार को सत्ता पक्ष भी रणनीति बनाने जा रही है. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई है. 21 मार्च को होनेवाले मतदान के लिए सोमवार यानी 11 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल होने के पश्चात 12 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. वहीं 14 मार्च तक नाम वापस लिए जाने हैं.

ये भी पढ़ें:

झारखंड राज्यसभा चुनाव में होगा खेला! किसके बूते हरिहर महापात्रा ने ली है एंट्री, क्या हिमाचल प्रदेश वाला दिखेगा सीन

राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, बाजी मारने में जुटे सियासी दल

राज्यसभा चुनाव 2024: झारखंड में डॉ सरफराज अहमद हो सकते हैं महागठबंधन के उम्मीदवार, 11 मार्च को करेंगे नामांकन!

झामुमो राज्यसभा की दोनों सीटों पर महागठबंधन का उम्मीदवार उतारने के पक्ष में! कांग्रेस ने कहा- पहली प्राथमिकता वाला उम्मीदवार उनकी पार्टी का हो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.