ETV Bharat / bharat

लालू यादव का बयान BJP के लिए मास्टर स्ट्रोक, 'मोदी का परिवार' बना हथियार, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 7:47 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 10:13 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 में 'मैं भी चौकीदार' के बाद इसबार 2024 में 'मोदी का परिवार' भाजपा के लिए मास्टर स्ट्रोक बन गया है. देश के तमाम भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के BIO में 'मोदी का परिवार' लिखा है. जानें पूरा मामला.

मोदी का परिवार
मोदी का परिवार

मोदी का परिवार

पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'चौकीदार चोर है'. इसके बाद भाजपा के तमाम नेताओं के साथ-साथ समर्थकों ने 'मैं भी चौकीदार' का अभियान चलाया था. भाजपा के लिए यह अभियान मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ था और पूर्ण बहुमत से जीत कायम की थी. विशेषज्ञ का मानना है कि एक बार फिर राहुल गांधी की तरह इंडिया महागठबंधन के नेता राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी गलती कर दी.

क्या है मामलाः रविवार को पटना गांधी मैदान में जन विश्वास रैली में लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि 'मोदी जी कहते हैं कि मैं परिवारवाद को बढ़ावा दे रहा हूं. तो सुनिए मोदी जी..मैं जबाव देता हूं. आपके पास कोई संतान क्यों नहीं है?' इस दौरान लालू यादव ने पीएम मोदी को लेकर कहा था कि 'वह हिन्दू नहीं है क्योंकि उन्होंने मां के निधन के बाद अपना बाल दाढ़ी नहीं कटवाया.'

'2019 की तरह भुगतना होगा खामियाजा': लालू यादव के बयान के बाद भाजपा के तमाम नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के BIO में 'मोदी का परिवार' लिखा है. नेताओं के साथ साथ भाजपा समर्थकों ने भी 'मोदी का परिवार' नाम से अभियान चला रहे हैं. सोशल मीडिया पर #ModiKaParivar ट्रेंड कर रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि 2019 की तरह इस बार भी भाजपा ने इसे मास्टर स्ट्रोक बनाया. इंडिया गठबंधन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

'परिवार से नहीं निकल पाए लालू यादव': वरीष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र प्रियदर्शी का मानना है कि लालू यादव ने नए सिरे से परिवारवाद की परिभाषा को गढ़ने की कोशिश की है. उनका कहना है कि हमारे पास परिवार है तो परिवार को आगे बढ़ा रहे हैं. लालू यादव सार्वजनिक मंच पर भी परिवार से नहीं निकल पाए. इसका परिणाम देखने को मिल गया. भाजपा ने 'मैं हूं मोदी का परिवार' का नारा दे दिया. यह भाजपा के लिए 2024 में नया हथियार साबित होगा.

"लालू ने जिस तरीके से परिवारवाद को लेकर हमला बोला था. उसकी जबावी कार्रवाई भाजपा की ओर से की गई है. लोकसभा चुनाव में भाजपा को नया हथियार मिल गया है. 'मोदी का परिवार' को लेकर भाजपा दूर-दूर तक जाना चाहती है. इंडिया गठबंधन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा." - कौशलेंद्र प्रियदर्शी, वरीष्ठ पत्रकार

'पार्टी के नेता ही हमारे लिए परिवार': लालू यादव के बयान का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. भाजपा के तमाम नेता और समर्थक 'मोदी का परिवार' अभियान चला रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि सिर्फ भाजपा नेता नहीं बल्कि 140 करोड़ की जनता मोदी जी का परिवार है. भाजपा का कहना है कि हमलोगों ने पार्टी के नेता और जनता को अपना परिवार समझा है, लेकिन लालू यादव ने अपने परिवार को पार्टी समझा है.

"सभी मोदी का परिवार है. कोई एक व्यक्ति मोदी का परिवार नहीं है बल्कि देश की 140 करोड़ जनता हमारा परिवार है. हमने भी अपने प्रोफाइल में मोदी का परिवार बायो में लिखा है. मैं नहीं पूरे देश के लोगों ने ऐसा किया है." -सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

'140 करोड़ जनता नरेंद्र मोदी का परिवार': भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि "140 करोड़ जनता नरेंद्र मोदी के साथ है." हमलोगों ने पार्टी को परिवार समझा है, जबकि लालू प्रसाद यादव ने परिवार को ही पार्टी समझा है. पार्टी प्रवक्ता सुहेली मेहता ने कहा कि हमारे नेता नरेंद्र मोदी देश की जनता को परिवार मानते हैं. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह 140 करोड़ जनता मोदी का परिवार है, लेकिन लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी, बेटे-बेटी को परिवार मानते हैं.

क्या संघ परिवार खत्म हो गया? परिवारवाद का मुद्दा गर्म होने के बाद राजद ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या अब संघ परिवार खत्म हो गया है? राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने निशाना साधते हुए का कि अमित शाह का परिवारवाद स्पष्ट दिख रहा है. ज्योतिराव सिंधिया, राजनाथ सिंह का भी परिवारवाद स्पष्ट दिख रहा है. जो परिवारवाद की राजनीति को आगे बढ़ाते रहे हैं. 'मोदी का परिवार' बनकर संघ परिवार के उत्तरदायित्व से भाग क्यों रहे हैं. क्या संघ परिवार देश की राजनीति से मोदी के कारण समाप्त होने की ओर है.

"क्या अब संघ परिवार समाप्त हो गया है. जो मोदी परिवार के नाम से #टैग चला रहे हैं, उन भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट करना चाहिए. बिलबिलाहट दिखाने की आवश्यकता नहीं है. लालू जी ने परिवार के प्रति संवेदना, स्वर और समाज के प्रति उत्तरदायित्व को आगे बढ़ाने का काम किया है तो भाजपा के लोग इतना बेचैन क्यों हैं?"- एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता

यह भी पढ़ेंः

बड़े दिनों बाद अपने अंदाज में दिखे लालू, बोले- 'मोदी हिन्दू नहीं है'

'मोदी हिन्दू नहीं' बयान पर मुश्किल में लालू यादव, बीजेपी युवा मोर्चा ने दर्ज कराई शिकायत, तेजस्वी यादव पर भी केस

पीएम मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के पीयूष गोयल, बोले- 'लालू ने सिद्ध कर दिया..'

'2019- मैं हूं चौकीदार, 2024- मैं हूं मोदी का परिवार', शाह, नड्डा, गडकरी समेत सभी BJP नेताओं ने जानिए क्‍यों बदले X पर बायो

राजेडी प्रमुख लालू यादव का प्रधानमंत्री पर वार, पूरी बीजेपी बनी 'मोदी का परिवार'

Last Updated : Mar 4, 2024, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.