ETV Bharat / bharat

मिर्जापुर में पीएम मोदी बोले-स्वच्छता अभियान चला रहे योगीजी, सफाई बहादुरी से करते हैं - PM Narendra Modi Mirzapur Rally

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 12:23 PM IST

Updated : May 26, 2024, 1:21 PM IST

मिर्जापुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024 (photo credit: BJP)

मिर्जापुरः जिले में रविवार को पीएम मोदी ने जनसभा पर जमकर विपक्षियों पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल को लेकर कहा कि कभी यह माफिया का ठिकाना था. हमारे योगीजी ने स्वच्छता अभियान चला दिया. वह इस अभियान को बहुत ही बहादुरी के साथ आगे बढ़ा रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि सपा सरकार में माफिया को भी वोट बैंक के हिसाब से भी देखा जाता है. अब ऐसा नहीं है. सीएम योगी स्वच्छता अभियान को बहुत बहादुरी से बढ़ा रहे हैं. यहां बराबर सफाई चली है. अब भाजपा सरकार में माफिया थर-थर कांप रहा है. इंडी गठबंधन वाले, सपा वाले कोई भी हद पार कर सकते हैं. अब तो इनके निशाने पर हमारे देश का पवित्र संविधान भी है. ये दलित, पिछड़ों और आदिवासियों का हक लूटना चाहते हैं. हमारा संविधान साफ कहता है कि धर्म के आधार पर आरक्षण हो ही नहीं सकता है. इनके इरादे खतरनाक है.

पीएम मोदी ने कहा कि 2012 में यूपी विधानसभा चुनाव में सपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया था तब सपा ने इसमें कहा था कि जैसे दलित-पिछड़ों को आरक्षण मिला है, वैसा ही मुस्लिमों को भी आरक्षण दिया जाएगा. सपा ने डंके की चोट पर कहा था कि वह संविधान भी बदल देंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा ने फिर अपना घोषणापत्र जारी किया. इसमें फिर सपा ने मुस्लिमों को आरक्षण देने का ऐलान किया जाता था. सपा ने घोषणा की थी पुलिस में भी 15 फीसदी आरक्षण मुस्लिमों को दिया जाएगा. कहा कि सरकार के आने के बाद इन्होंने मनमानी भी की लेकिन मामला कोर्ट में फंसा है.

सपा पिछले दरवाजों से पिछड़ों का हक मुस्लिम को देते रहे हैं. अब इंडी वालों ने मुस्लिम को आरक्षण को देने के लिए, एससी, एसटी का आरक्षण छीनने के लिए संविधान में बदलाव का आखिरी उपाय खोज लिया है. ये संविधान बदलना चाहते हैं. ये कोर्ट-कचहरी के झंझट को एक बार में ही खत्म करना चाहते हैं. कहा कि सपा-कांग्रेस के लोग वोट बैंक को समर्पित है. मोदी पिछड़ों के लिए समर्पित है. उन्होंने मिर्जापुर के खिलौना उद्योग की सराहना की. साथ ही अनुप्रिया पटेल की भी जमकर सराहना की.

ये भी पढ़ेंः जौनपुर में स्ट्रांग रूम पर पहुंचा EVM से भरा ट्रक, भड़के सपाई, हंगामा; बोले- गड़बड़ी करेंगे, यहां कृपाशंकर-श्याम-कुशवाहा में कड़ी टक्कर

Last Updated : May 26, 2024, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.