ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के दौरे को लेकर गजब का उत्साह, लोग बोले- 370 हटने से बदली कश्मीर की स्थिति

author img

By ANI

Published : Mar 7, 2024, 12:08 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 1:23 PM IST

PM Modi Jammu Kashmir Visit: जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 को हटाया गया. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था. इसके हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार केंद्र शासित प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी की रैली श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में होगी, इसे लेकर पीएम सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

PM Modi Jammu Kashmir Visit
पीएम मोदी गुरूवार 7 मार्च को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे

जम्मू-कश्मीर: पीएम नरेंद्र मोदी गुरूवार 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला कश्मीर दौरा है. पीएम नरेंद्र मोदी के कश्मीर दौरे से पहले कश्मीर घाटी में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. बख्शी स्टेडियम में होने पीएम मोदी की को लेकर लोगों में बहुत उत्साह दिखाई दे रहा है. भारी संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने को उत्साहित हैं. श्रीनगर में हर तरफ पीएम मोदी के स्वागत वाले पोस्टर लगाए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर में स्थानीय लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब स्थिति शांतिपूर्ण है. जम्मू निवासी राजेंद्र ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर की स्थिति बदलने के लिए पीएम मोदी की सराहना की जा रही है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात पूरी तरह शांतिपूर्ण है. मैं एक ठेकेदार हूं, हम भारत-पाकिस्तान सीमा पर काम करते थे. धारा 370 हटने से पहले कई मौतें हो रही थीं, जिस करके हमारे किसान शांति से काम नहीं कर पाते थे. आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है.पहले, जब पाकिस्तान की ओर से हमले होते थे तो लोग अपना घर छोड़कर भाग जाते थे, लेकिन धारा 370 हटने के बाद यह सब बंद हो गया है.

एक अन्य जम्मू निवासी अनोहर निवासी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पिछले दस वर्षों में उग्रवाद पर काबू पा लिया गया है. मुझे लगता है कि पीएम मोदी का यह एक शानदार दौरा होने वाला है क्योंकि श्रीनगर में हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं.10 साल पहले लोग वहां जाने से पहले डर महसूस करते थे लेकिन अब पर्यटकों की संख्या भी बढ़ गई है. पीएम मोदी वहां जा रहे हैं, तो वह कुछ बड़ी घोषणाएं करेंगे.कुल मिलाकर, अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, आतंकवाद पर पूरी तरह नियंत्रण है. अपने संबोधन के दौरान, पीएम मोदी से पर्यटन और कृषि से संबंधित कई परियोजनाओं की घोषणा करने की उम्मीद है'.

दो सप्ताह से अधिक समय में यह पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर की यह दूसरी यात्रा है. 20 फरवरी को पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान जम्मू में रैली को संबोधित किया था. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी जैसे क्षेत्रीय दल केंद्र शासित प्रदेश में एक साथ चुनाव कराने के लिए दबाव डाल रहे हैं.

पढ़ें: पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर 2015 रैली, जब सीएम सईद की निंदा की थी...

Last Updated :Mar 7, 2024, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.