ETV Bharat / bharat

मां, माटी और मानुष, सभी TMC के कुशासन में रो रहे हैं: पीएम मोदी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 2, 2024, 12:48 PM IST

PM Modi inaugurates projects in West Bengal (Photo ANI Video)
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में परियोजनाओं का उद्घाटन किया (फोटो एएनआई वीडियो)

PM Modi inaugurates projects in West Bengal: पीएम मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.

कृष्णानगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में 15,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा,'मां, माटी, मानुष' के नारे का उपयोग करते हुए, टीएमसी सरकार ने बंगाल की महिलाओं को वोट-बैंक के रूप में इस्तेमाल किया.

आज, मां, माटी और मानुष, सभी टीएमसी शासन के तरीके से नाखुश हैं. संदेशखाली की महिलाएं न्याय मांगती रहीं, फिर भी सरकार ने उनकी नहीं सुनी. बंगाल में पुलिस यह तय नहीं करती है कि किसी अपराधी को कब गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यह अपराधी है जो अपने लिए सब कुछ तय करता है. राज्य सरकार नहीं चाहती थी कि संदेशखाली घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.'

पीएम मोदी ने नादिया जिले के कृष्णानगर में आयोजित एक आधिकारिक कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं का मकसद पश्चिम बंगाल को विकसित राज्य बनाना है. पीएम मोदी ने कहा, 'ये परियोजनाएं पश्चिम बंगाल की आर्थिक वृद्धि को गति देंगी और रोजगार के अवसर पैदा करेंगी.' प्रधानमंत्री ने पुरुलिया जिले में स्थित दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन के द्वितीय चरण (2x660 मेगावाट) की आधारशिला रखी. उन्होंने मेजिया थर्मल पावर स्टेशन में 650 करोड़ रुपये की लागत से विकसित फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी ने 1,986 करोड़ रुपये की लागत से बने राष्ट्रीय राजमार्ग-12 के 100 किलोमीटर लंबे फरक्का-रायगंज खंड के चार लेन मार्ग का भी उद्घाटन किया. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री ने राज्य में 940 करोड़ रुपये से अधिक की चार रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं। इनमें दामोदर-मोहिशिला लाइन का दोहरीकरण, रामपुरहाट और मुरारई के बीच तीसरी लाइन, बाजारसौ-अजीमगंज रेल लाइन का दोहरीकरण और अजीमगंज एवं मुर्शिदाबाद को जोड़ने वाली एक नयी लाइन शामिल है. इस कार्यक्रम में राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस भी मौजूद थे.

पीएम मोदी ने अभिवादन किया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक खुले वाहन से पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में एक सार्वजनिक रैली स्थल पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर उसका अभिवादन किया. वाहन में उनके साथ भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी थे. पीएम मोदी एक सरकारी कार्यक्रम से जनसभा के लिए जा रहे थे. उन्होंने सरकारी कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल में 15,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का 'मिशन' जम्मू-कश्मीर, अनंतनाग में करेंगे सार्वजनिक रैली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.