ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने लाचित बोरफुकन की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 9, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 3:33 PM IST

PM Modi on two day Assam tour
दो दिवसीय असम दौरे पर पीएम मोदी

Statue of Valor : लाचित बरफुकन की अदम्य भावना का सम्मान करने और आक्रमणकारियों के खिलाफ उनके वीरतापूर्ण प्रतिरोध का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोरहाट में स्थित 'स्टैच्यू ऑफ वेलोर' को भारत के लोगों को समर्पित किए. पढ़ें पूरी खबर...

जोरहाट : पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा को लेकर आज असम में हैं. आज यानी शनिवार को पीएम मोदी राज्य में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ने जोरहाट में अहोम जनरल लाचित बोरफुकन की प्रतिमा का अनावरण किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे वीर लसित बोरफुकन की विशाल और भव्य प्रतिमा के अनावरण का भी सौभाग्य मिला है. लसित बोरफुकन असम के शौर्य और पराक्रम के प्रतीक हैं.

बता दें, असमिया वीरता और गौरव के प्रतीक महान अहोम जनरल लाचित बोरफुकन की स्मृति जोरहाट के लाचित मैदाम में स्थापित की गई है. कांस्य धातु से बनाई गई यह प्रतिमा 125 फीट लंबी है. होलोंगपुर के लाचित मैदान में लाचित बोरफुकन की कांस्य प्रतिमा का निर्माण 175 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

प्रतिमा अनावरण के बाद प्रधानमंत्री दोपहर मेलांग मेटेली जनसभा के लिए रवाना हुए. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने असम और देशवासियों के लिए कई परियोजनाओं और योजनाओं का शिलान्यास किया.

सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे असम के लोगों के लिए 17,500 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का सौभाग्य मिला है. इसमें स्वास्थ्य आवास और पेट्रोलियम से जुड़ी परियोजनाएं हैं. इनसे असम में विकास की गति और तेज होगी. मैं असम के सभी लोगों को इसके लिए बधाई देता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर असम के तेजपुर पहुंचे. प्रधानमंत्री इस दौरान काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में ठहरें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 9 मार्च की सुबह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया. यहां उन्होंने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. इस दौरान पीएम मोदी ने जानवरों की तस्वीरें भी क्लिक कीं. पीएम मोदी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य के कृषि मंत्री अतुल बोरा और अन्य के साथ हेलीकॉप्टर से काजीरंगा पहुंचे.

काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे पीएम मोदी हाथी पर सवार नजर आए. प्रधानमंत्री ने सबसे पहले काजीरंगा नेशनल पार्क में जीप सफारी की. वह यहां मौजूद बाघों की तस्वीरें भी खींचते नजर आए.

ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे, विपक्षी दलों ने किया विरोध प्रदर्शन

Last Updated :Mar 9, 2024, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.