ETV Bharat / bharat

दिल्ली: द्वारका में PM मोदी की रैली, बोले- देश को जो स्पीड चाहिए वह केवल BJP ही दे सकती, कांग्रेस नहीं - PM Modi Public Meeting In Dwarka

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 22, 2024, 7:37 PM IST

Updated : May 22, 2024, 10:33 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम को द्वारका के रामलीला ग्राउंड में आयोजित रैली में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

देश को जो स्पीड चाहिए वह केवल BJP ही दे सकती, कांग्रेस नहीं: मोदी
देश को जो स्पीड चाहिए वह केवल BJP ही दे सकती, कांग्रेस नहीं: मोदी (BJP "X" हैंडल)

नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा. देश की राजधानी में चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. गुरुवार, 23 मई को छठे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा. इससे ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत, नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज, दक्षिणी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी और उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील की.

प्रधानमंत्री बुधवार शाम को द्वारका के रामलीला ग्राउंड में आयोजित रैली में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम ने कहा आज़ादी के बाद पहली बार भारत के लोगों ने साफ तौर पर कांग्रेस और बीजेपी मॉडल का फर्क देखा. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन वालों को न आगे बढ़ने की छमता है, न ही संसाधनों का उचित इस्तेमाल करने की आदत है. न ही उनमें अपनी रफ़्तार तेज़ करने की क्षमता है.

पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने देश के साथ अन्याय किया है. 140 करोड़ की जनता वाले देश को जो स्पीड चाहिए वह केवल बीजेपी ही दे सकती है. पीएम ने आगे कहा कि 400 से अधिक लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. 5 चरणों ने एक मजबूत बीजेपी-एनडीए सरकार की पुष्टि की है. देश समझता है कि INDI गठबंधन के लिए कोई भी वोट देश के किसी काम नहीं आएगा. वहीं, बीजेपी को दिया गया हर वोट विकसित भारत के संकल्प को सुनिश्चित करेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक पीएम ने कहा था कि जब दिल्ली से 100 पैसे निकलते थे, लेकिन नीचे तक 15 पैसे ही पहुंचते थे. आज दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो कुल 100 पैसे ही पहुंचते हैं. पिछले 10 वर्षों में हमने डीबीटी के माध्यम से 36 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं, अगर आज कांग्रेस की सरकार होती तो इसमें से 31 लाख करोड़ रुपये बिचौलिए लूट लेते. कॉमन वेल्थ गेम्स को भूल जाइए? कांग्रेस के पास भारत की क्षमताओं को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का अवसर था लेकिन उन्होंने दिल्ली को लूट लिया. कांग्रेस और भारतीय गठबंधन की नीति 'परिवार प्रथम' है.

प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हर दिन 12 किमी राजमार्ग बनाए, मोदी सरकार 30 किमी का निर्माण कर रही है. कांग्रेस ने 60 वर्षों में 70 हवाई अड्डे बनाए, मोदी ने 10 वर्षों में 70 नए हवाई अड्डे बनाए. मोदी ने 10 साल में 325 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज बनाए, कांग्रेस के राज में 7 एम्स थे, आज 22 से ज्यादा एम्स हैं. कांग्रेस के राज में सिर्फ 25% लोगों के पास नल कनेक्शन थे, आज 75% से ज्यादा हैं. आज हम दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्यातक हैं. आज, लगभग 1.25 लाख स्टार्ट-अप हैं. हम एक लाख करोड़ से अधिक का रक्षा उत्पादन कर रहे हैं.

सिख दंगे के दोषियों को जेल पहुंचाया: मोदी ने कहा कि इसी दिल्ली में गले में जलते हुए टायर डाल कर सिख समुदाय के लोगों को जिंदा जलाया गया था. आज कांग्रेस के नीचे खड़ा दल गुनहगार है ये मोदी सरकार है जो इनको इंसाफ दिला रही है. इंडिया गठबंधन के लिए केवल वोट बैंक मायने रखता है. सभी जानते हैं कि इन्होंने किस तरह आदिवासी, दलित, पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ भेद भाव किया है और उनका हक़ छीना है.

दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी पिछले 60 वर्षों तक सामान्य रूप से चल रही थी. सभी को आरक्षण मिला करता था. लेकिन 2014 के चुनाव जीतने के लिए मनमोहन सिंह कि सरकार ने 2011 में एक चाल चली और इसको माइनॉरिटी संस्थान घोषित कर दिया. इसके बाद 50 फीसदी आरक्षण मुसलमानों के लिए लागू हो गया. इसके बाद धर्म के आधार पर बंदिश लगा दी गयी. पहले ये अधिकार केवल शिक्षित संस्थाओं के लिए था लेकिन कांग्रेस ने इनको भी छीन लिया. करीब 15 वर्ष हो गए लेकिन अभी भी SC/ST, OBC को आरक्षण नहीं मिल पा रहा है. इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस इन समुदायों के आँखों में धूल झोंक रही है.

आज कोलकाता हाई कोर्ट ने मारा तमाचा: पीएम ने आगे कहा, आज ही कोलकता हाई कोर्ट ने इंडिया गठबंधन को जोरदार तमाचा मारा है. कोर्ट ने 2010 के बाद जारी सभी OBC सर्टिफ़िकेट को कैंसिल कर दिया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पश्चिम बंगाल की सरकार ने वोट बैंक की राजनीति करते हुए OBC के फर्जी पंजीकरण करवाया था. कांग्रेस के लोग लगातार सरकारी जमीनें मुसलमानों को दे रहे हैं. ये लोग बजट का 15 फीसदी हिस्सा माइनॉरिटी के लिए रिज़र्व रखना चाहते हैं. ये धर्म के आधार पर सरकारी टेंडर देना चाहते हैं. इसी आधार पर स्पोर्ट्स में खिलाडियों की एंट्री करवाना चाहते हैं, इसलिए CAA का विरोध कर रहे हैं.

राहुल गांधी के मुंह पर आ गया सच: मोदी ने राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि कई बार झूठ बोलने के बाद भी शहजादे की जुबान पर सच सामने आ ही जाता है. उन्होंने स्वीकार किया है कि उनकी दादी, पिता जी और माता जी के समय जो सिस्टम बना है वह SC/ST का विरोधी रहा है. ये इंडिया गठबंधन वाले घोर भ्रष्टाचारी हैं. देश के कई राज्यों में नोटों के पहाड़ निकल रहा है. सभी जगह इनका भ्रष्टाचार निकल कर सामने आ रहा है.

दिल्ली में कट्टर भ्रष्टाचारी: मोदी ने कहा, दिल्ली में कट्टर भ्रष्टाचार देखने को मिला है. अदालतें भी इन कट्टर भ्रष्टचारियों की लूट देख कर हैरान हैं. जो लोग राजनीति बदलने आए थे. वह आज दिल्ली के लोगों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात कर रहे हैं. इसलिए अब दिल्ली से देश को गारंटी दे रहा हूं कि मोदी और ज्यादा ताकत से बिना डरे, बिना थके, बिना दबाव में आए इन सभी भ्रष्टाचारियों की संम्पति जब्त करेगा. चाहे वो शराब घोटाले की कमाई हो या नेशनल हेराल्ड घोटाला हो. सभी से पाई पाई वसूली जाएगी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : May 22, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.