ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तल्ख हमला, कहा- राम का नाम लेने से डर रहे कांग्रेसी - Lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 6:33 PM IST

PM Modi Big Attack on Congress
PM Modi Big Attack on Congress

PM Modi Big Attack on Congress, पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान के चूरू में पार्टी प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उनेहोंने कहा कि कांग्रेस ने तो राम मंदिर पर एडवाइजरी जारी की थी. इन्होंने अपने लोगों से मुंह पर ताला लगाने को कहा. उन्हें लगता है कि भगवान राम पर कुछ बोला तो कहीं राम-राम न हो जाए.

चूरू में जनसभा को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी

चूरू. चूरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राम के वजूद को न मानने वालों व बार-बार सबूत मांगने वालों ने हमारी आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया. ऐसे में अब देश की जनता इस अपमान का आगामी लोकसभा चुनाव में बदला लेगी. कोई भी देशवासी इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा. इन परिवारवादी भ्रष्टाचारियों को देश की जनता सबक सिखाएगी. पीएम ने आगे कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोग चुनावी रैलियों के जरिए भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

भगवान राम को काल्पनिक बताया : पीएम मोदी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोगों ने भगवान राम को काल्पनिक बताया था. कुछ माह पहले ही अयोध्या में राम मंदिर का सपना पूरा हुआ. कांग्रेस खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही थी. देश ने कांग्रेस के पापों की हमेशा कीमत चुकाई है. कांग्रेस ने डरे-डरे एक एडवाइजरी निकाली. उन्होंने सबसे कहा कि राम मंदिर की चर्चा निकले तो मुहं पर ताला लगा लेना. उनको लगने लगा है कि अगर राम का नाम लिया तो पता नहीं कब राम-राम हो जाए. ऐसे में अब इनकी हालत आप खुद ही समझ सकते हैं. हमारा देश, हमारी आस्था का घोर अपमान देश सह नहीं सकता है. इन परिवारवादियों के भ्रष्टाचार की लूट का हिसाब हो रहा है तो सब एक हो रहे हैं. मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार हटाओ, तो वो कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ.

इसे भी पढ़ें - चूरू में गरजे पीएम मोदी, कहा- सेना का अपमान, देश का विभाजन यही कांग्रेस की पहचान है - Lok Sabha Elections 2024

कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया : उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 10 साल पहले कांग्रेस के बड़े-बड़े घोटाले से अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी. पहले घर बनाने की जो योजनाएं आती थी, उसमें गरीब के नाम का पैसा पार्टियां और अधिकारी खा जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. उन्होने कहा कि मोदी ने जो 10 सालों में किया है, वो तो ट्रेलर है. आगे और भी बहुत से काम होने बाकी हैं.

झाझड़िया से मेरा पुराना नाता : पीएम मोदी ने कहा कि बहुत कम लोगों को पता है कि देवेंद्र झाझड़िया और उनका बहुत पुराना नाता है. वो जब पहली बार उनसे मिले थे तो उनकी मां की बातें उनके मन को छू गई थी. मुसीबतों से गुजारा करने वाली मां अपने बेटे को देश की सेवा के लिए प्रेरित करती है. देवेंद्र ने भारत का सम्मान बढ़ाया है. देवेंद्र को टिकट देने के पीछे मोदी का मकसद यही था कि गरीब मां के सपने पूरे होने चाहिए. हिंदुस्तान के खेल जगत के बेटे-बेटियों को प्रोत्साहन मिले. इसका प्रतीक देवेंद्र झाझड़िया हैं. देवेंद्र ने सिर्फ गरीबी से लड़ाई नहीं लड़ी, बल्कि दुनिया में देश का डंका बजाया.

ईडी ने जब्त की एक लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति : उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के एक सांसद के पास से 300 करोड़ से अधिक बरामद हुए. 10 साल में ईडी ने एक लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है. साथ ही पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार गर्मी के कारण मतदान का प्रतिशत कम नही होना चाहिए. हर व्यक्ति को उसके मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करना है, ताकि देश आगे और ताकतवर बने सके. वहीं, मंच पर बैठे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान ढेर सारे काम होते हैं. इसलिए कोई उनकी चिंता न करे, वो एक सामान्य कार्यकर्ता हैं और छोटे कार्यकर्ताओं के साथ बैठ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - चूरू में पीएम मोदी की दहाड़, बोले- नीयत सही तो नतीजे होंगे सही, कल पुष्कर में भरेंगे हुंकार - PM MODI VISIT RAJASTHAN

सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा : उन्होंने एयर स्ट्राइक के बाद 26 फरवरी, 2019 को चूरू में की आमसभा को याद करते हुए कहा कि जब 26 फरवरी, 2019 में चूरू आया था तो उसी समय देश ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. आंतकियों को सबक सिखाया था. अपने शब्दों को दोहराते हुए उन्होने कहा कि मुझे सौगंध है इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा. उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने जब सर्जिकल एयर स्ट्राइक की तो कांग्रेस के साथी और घमंडिया गठबंधन के लोग सबूत मांग रहे थे. ऐसे में सेनाओं का अपमान, देश का विभाजन कांग्रेस पार्टी की पहचान है. जब तक इंडी अलायंस के लोग सत्ता में रहे तब तक हमारे जवानों के हाथ बांधकर रखते थे. दुश्मन हमला करके चला जाता था, ये जवानों को जवाब देने की इजाज नहीं देते थे. सरकार बनी तो हमने सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन का अधिकार दिया और सीमा पर सेना को खुली छूट दे दी. आज दुश्मन को पता है ये नया भारत है, ये नया भारत घर में घुसकर मारता है.

तीन तलाक पर कही ये बड़ी बात : मोदी ने मुस्लिम मतदाताओं को आकर्षित करते हुए कहा कि तीन तलाक पर कानून मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है. तीन तलाक मुस्लिम बेटियों के सिर पर तलवार की तरह लटकती रहती थी. पूरा परिवार तीन तलाक के नाम पर लटकती तलवार के नीचे जिंदगी गुजार रहा था, लेकिन मोदी ने मुस्लिम परिवारों को बचाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.