ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी बनारस रोड शो; बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर होगा समापन, 15 मिनट करेंगे विशेष पूजा-अर्चना - PM Modi Banaras Road Show

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 4:12 PM IST

वाराणसी में पीएम मोदी वोट की अपील करने के लिए 13 मई को पहुंचेंगे. 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. आईए जानते हैं कि बाबा विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी क्या विशेष पूजा करेंगे, कैसे और कितने पुजारी इसे संपन्न कराएंगे.

Etv Bharat
बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर पूजन करते पीएम मोदी का फाइल फोटो (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat (Archive))

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 10 साल में 40 से ज्यादा बार आ चुके हैं. पीएम मोदी का आगमन हमेशा से बनारस के लोगों के लिए कुछ ना कुछ नया लेकर आता है, लेकिन इस बार पीएम मोदी कुछ देने नहीं बल्कि लोगों से लेने आ रहे हैं.

वाराणसी में पीएम मोदी वोट की अपील करने के लिए 13 मई को पहुंचेंगे. रोड शो करेंगे और फिर अगले दिन नामांकन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो 5 किलोमीटर का होना है. जिसके लिए रूट डिसाइड है. रोड शो लंका से शुरू होगा और इसका समापन विश्वनाथ मंदिर के बाहर किया जाएगा.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर अगले दिन नामांकन करने जा सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचेंगे और लगभग 15 मिनट की विशेष पूजा भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस में बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते रहे हैं. इस बार भी 13 मई को रोड शो खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला सीधे विश्वनाथ मंदिर पहुंच सकता है.

सूत्रों का कहना है कि विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूजन के लिए रात 9:30 से 10:00 बजे का समय निर्धारित किया गया है. मंदिर प्रशासन इस संदर्भ में तैयारी में भी जुटा हुआ है. हालांकि अभी तक मंदिर और न्यास को आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन जानकारी के अनुसार तैयारी शुरू हो गई हैं.

मंदिर के सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष षोडशोपचार पूजन करवाने की तैयारी की गई है. यह वह विधि होती है जिसमें 16 तरह की सामग्रियों से भगवान भोलेनाथ का पूजन संपन्न किया जाता है. जिसमें सबसे पहले यजमान को आसन पर बैठाया जाता है.

उसके बाद पवित्र मंत्रों से यजमान को शुद्ध करने के साथ ही आचमन करवा कर संकल्प की प्रक्रिया को आगे बढ़ाई जाती है. सबसे पहले गणेश और अंबिका का पूजन होता है और उसके बाद बाबा विश्वनाथ के पूजन की प्रक्रिया शुरू होती है.

इस प्रक्रिया में सबसे पहले गंगाजल से स्नान और उसके बाद पंचामृत स्नान होता है. पंचामृत स्नान में दूध, दही, देसी घी, चीनी और शहद से स्नान संपन्न करवाने के बाद गंगाजल से शुद्धिकरण करके फिर पूजन की शुरुआत की जाती है. जिसमें वस्त्र, तिलक, चंदन, जनेऊ, उपवस्त्र, रोली, अक्षत, हल्दी, भस्म, भांग, पुष्पमाला और नैवेद्य के साथ पूजन को आगे बढ़ाया जाता है.

किसी मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए मखाने और पंचमेवा की माला भी भगवान को अर्पित की जाती है. इस विधि से पूजन संपन्न होने के बाद अंत में आरती की जाती है और फिर यजमान को आशीर्वाद दिया जाता है.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य वेंकटरमन गणपति का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं तो विधि विधान से उनका पूजन संपन्न करवाया जाता है. उनके पूजन के लिए हमेशा दो पुजारी के साथ न्यास के अध्यक्ष पंडित नागेंद्र पांडेय और न्यास के पांचों सदस्य मौजूद रहते हैं. पूरे विधि विधान से पूजन पाठ संपन्न करने में लगभग 15 मिनट का वक्त लगता है.

उन्होंने बताया कि अभी इस संदर्भ में कोई सूचना फिलहाल प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ के प्रति अपार श्रद्धा रखते हैं और उनके आने को लेकर तैयारियां अपने स्तर पर की जा रही हैं. पूजन पाठ को लेकर भी जो विधान है, उसके अनुसार पूजा संपन्न करवाई जाएगी ताकि उन्हें बाबा का आशीर्वाद मिल सके. फिलहाल पूजन के लिए मुख्य अर्चक पंडित श्रीकांत मिश्र के साथ ही विश्वनाथ मंदिर न्यास और प्रशासन की तरफ से मंदिर में कार्य करने वाले दो अन्य पुजारी को तैयार रहने के लिए कहा गया है.

पीएम मोदी के रोड शो का क्या होगा रूट: पीएम मोदी का रोड शो 5 किलोमीटर लंबा होगा. जिसकी शुरुआत लंका चौराहा स्थित महामना मदन मोहन मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगी. यहां से रोड शो अस्सी, भदैनी, शिवाला, सोनापुरा, बंगाली टोला, पांडेय हवेली, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, गोदौलिया चौराहा, बड़ादेव, हौजकटोरा, बांसफाटक होते हुए ज्ञानवापी (विश्वनाथ मंदिर) पर समाप्त होगा.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी बनारस रोड शो; 13 मई को 5 किलोमीटर की यात्रा में दिखेगा लघु भारत, जानिए क्या है भाजपा का मेगा प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.