ETV Bharat / bharat

उधमपुर में पीएम बोले- J-K में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव, 'मोदी की गारंटी...' - PM Modi IN Udhampur

author img

By PTI

Published : Apr 12, 2024, 11:32 AM IST

Updated : Apr 12, 2024, 12:36 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

PM IN UDHAMPUR: जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊधमपुर दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने उधमपुर के बट्टल वालियां स्थित मोदी ग्राउंड में शुक्रवार को चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम ने संबोधन में अनुच्छेद 370 का जिक्र किया. साथ ही कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे और राज्य का दर्जा मिलेगा.

उधमपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह के लिए स्टार प्रचारक के रूप में उधमपुर में प्रचार अभियान के लिए पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां एक मेगा रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधन करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जम्मू कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने डोगरी पगड़ी पहना कर सम्मानित किया.

मंच पर पीएम मोदी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रंविद्र रैना, उधमपुर से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू से भाजपा उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा सासंद गुलाम अली खटाना सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के पक्ष में नारे लगाए.

'मजबूत सरकार बनाने का चुनाव'
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि यह चुनाव सिर्फ सांसद चुनने के लिए नहीं है बल्कि यह देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है. जब सरकार मजबूत होती है तो चुनौतियों को चुनौती देकर काम पूरा करती है.

'मुफ्त राशन की गारंटी'
रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मैंने कहा था कि आप मुझ पर भरोसा रखें, मैं 60 साल की समस्याओं का समाधान कर दूंगा. मैंने यहां की माताओं-बहनों को सम्मान की गारंटी दी थी. मैंने गारंटी दी कि गरीबों को दो वक्त की रोटी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. आज जम्मू-कश्मीर के लाखों परिवारों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन की गारंटी है.

'मोदी ने किसानों को दी गारंटी पूरी होने की गारंटी'
उधमपुर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, 'मोदी की गारंटी, यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी. आपको याद है कि कैसे कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने शाहपुरकंडी बांध को दशकों तक रोके रखा था. जम्मू के किसानों के खेत सूखे थे और गांव सूखे थे. अंधेरे में थे, लेकिन हमारा रावी का पानी पाकिस्तान जा रहा था. इसकी गारंटी मोदी ने किसानों को दी थी और उसे पूरा भी किया है'.

'370 के मलबे को गिराया'
पीएम मोदी ने 370 को लेकर विपक्ष को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए उन्होंने जम्मू-कश्मीर में 370 की दीवार खड़ी की थी. आपके आशीर्वाद से मोदी ने धारा 370 की दीवार को ध्वस्त कर दिया. मैंने उस दीवार का मलबा भी जमीन में दबा दिया है. मैं भारत के किसी भी राजनीतिक दल, विशेषकर कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वे घोषणा करें कि वे अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे. यह देश उनकी ओर देखेगा भी नहीं'.

'जम्मू-कश्मीर में हो रहा विकास'
पीएम मोदी ने कहा, 'तब माता वैष्णो देवी यात्रा हों या अमरनाथ यात्रा, ये सुरक्षित तरीके से कैसे हों इसको लेकर ही चिंता होती थी. आज स्थिति एकदम बदल गई है. आज जम्मू कश्मीर में विकास भी हो रहा है. विश्वास भी बढ़ रहा है. इसलिए आज जम्मू कश्मीर के चप्पे-चप्पे से एक ही गूंज सुनाई दे रही है. फिर एक बार मोदी सरकार.

'विपक्ष ने पहुंचाया जम्मू-कश्मीर को नुकसान'
पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और अन्य सभी दल जम्मू-कश्मीर को उन पुराने दिनों में वापस ले जाना चाहते हैं. किसी ने भी जम्मू-कश्मीर को उतना नुकसान नहीं पहुंचाया जितना इन्होंने पहुंचाया. परिवार संचालित पार्टियों ने ऐसा किया है. यहां राजनीतिक दल का मतलब परिवार के लिए, परिवार द्वारा और परिवार के लिए है'.

'जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे, राज्य का दर्जा मिलेगा'
मोदी बहुत आगे की सोचता है. तो अब तक जो हुआ है वो तो सिर्फ ट्रेलर है. मुझे नए जम्मू-कश्मीर की नई और अद्भुत तस्वीर बनाने में जुट जाना है. वह समय दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे. जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलेगा. आप अपने सपनों को अपने विधायक और अपने मंत्रियों से साझा कर सकेंगे'.

राम मंदिर को लेकर पीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला
उधमपुर में पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस कहती है कि राम मंदिर भाजपा के लिए एक चुनावी मुद्दा है. मैं कहना चाहता हूं कि राम मंदिर कभी चुनावी मुद्दा नहीं था, न ही यह कभी चुनावी मुद्दा बनेगा. राम मंदिर के लिए संघर्ष भाजपा के जन्म से पहले भी चल रहा था. जब विदेशी आक्रमणकारियों ने हमारे मंदिरों को नष्ट कर दिया, तो भारत के लोगों ने अपने धार्मिक स्थलों को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी. कांग्रेस और उसके सहयोगियों के नेता बड़े-बड़े बंगलों में रहते थे. जब तंबू बदलने की बात आई रामलला से, मुंह फेर लेते थे'.

'विपक्ष को लोगों की भावनाओं की कदर नहीं'
पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और INDI गठबंधन के लोगों को देश के अधिकांश लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं है. उन्हें लोगों की भावनाओं के साथ खेलने में मजा आता है. एक व्यक्ति जो रहा है कोर्ट द्वारा सजा सुनाई गई हो और जो जमानत पर हो, वे सावन के महीने में ऐसे अपराधी के घर जाकर मटन पकाने का आनंद लेते हैं. देश के लोगों को चिढ़ाने के लिए उसका वीडियो बनाते हैं. कानून किसी को खाने से नहीं रोकता है कुछ भी हो लेकिन इन लोगों के इरादे कुछ और हैं. वे मुगलों की तरह वीडियो दिखाकर देश के लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं'.

उधमपुर में 19 अप्रैल को वोटिंग
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उधमपुर लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. डेढ़ महीने से अधिक समय में मोदी की यह जम्मू-कश्मीर की तीसरी यात्रा है. उन्होंने 20 फरवरी और 7 मार्च को राजधानी जम्मू और श्रीनगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए बड़ी रैलियों को संबोधित किया था.

पधानमंत्री मोदी की रैली से पहले उधमपुर की जिला मजिस्ट्रेट सलोनी राय ने गुरुवार को मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) और ड्रोन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया. राय ने आदेश में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के लिए उधमपुर का दौरा कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा रैली के सुरक्षित संचालन के लिए एसओपी के अनुसार विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं'.

उन्होंने कहा, 'राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा ड्रोन को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के रूप में इस्तेमाल करने के हालिया चलन के कारण उभरते सुरक्षा खतरों को देखते हुए, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत करना जरूरी है'.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा, शमशीर हुसैन ने कार्यक्रम शुरू होने से पहले लोगों को सुचारू प्रवेश के लिए समय पर पहुंचने के लिए एक सलाह भी जारी की. अनुच्छेद 370 को रद्द करना जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार का केंद्र बिंदु बन गया है, खासकर उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में.

इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. जहां कांग्रेस ने चौधरी लाल सिंह को मैदान में उतारा है, तो डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने तीन बार के विधायक जीएम सरूरी को उम्मीदवार बनाया है. जितेंद्र सिंह ने 2019 में पूर्व महाराजा हरि सिंह के पोते, कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 3,53,272 वोटों के अंतर से हराकर उधमपुर लोकसभा सीट बरकरार रखी. लाल सिंह को केवल 19,049 वोट मिले. 2014 में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद को 60,976 वोटों के अंतर से हराया था.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव : जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार में जुटे राजनीतिक दल

Last Updated :Apr 12, 2024, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.