ETV Bharat / bharat

दिल्ली हाईकोर्ट ने महुआ मोइत्रा की खारिज की याचिका, गोपनीय सूचना लीक करने से जुड़ा है मामला

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 5:26 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 5:40 PM IST

Mahua Moitra plea rejected from HC: दिल्ली हाईकोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा की याचिका खारिज कर दी है. महुआ ने ईडी को गोपनीय और अपुष्ट सूचनाओं को लीक करने से रोकने की याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी.

महुआ मोइत्रा को हाईकोर्ट से झटका
महुआ मोइत्रा को हाईकोर्ट से झटका

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने ED को गोपनीय और अपुष्ट सूचनाओं को लीक करने से रोकने की तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने याचिका खारिज करने का आदेश दिया. मोइत्रा ने 19 मीडिया हाउसेज को ED के मामले में अपुष्ट, झूठी और अपमानजनक सूचनाओं को प्रकाशित करने से रोकने की मांग की थी.

कोर्ट ने 22 फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था. 22 फरवरी को सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश वकील ने कहा था कि ईडी ने किसी भी सूचना को लीक नहीं किया है और खबरों के स्रोत के बारे में उसे जानकारी नहीं है. महुआ मोइत्रा की ओर से पेश वरिष्ठ वकील रेबेका जॉन ने कहा था कि ईडी फेमा उल्लंघन की जांच से संबंधित गोपनीय सूचना लीक कर रही है.

ED ने महुआ मोइत्रा को फेमा के उल्लंघन के मामले में 14 फरवरी और 20 फरवरी को पूछताछ के लिए समन जारी किया था. याचिका में कहा गया था कि मीडिया हाउसेज में जो भी खबरें चलायी जा रही हैं वे ईडी के फेमा के उल्लंघन की जांच से जुड़ी हुई हैं. जॉन ने कहा था कि ईडी याचिकाकर्ता को कोई भी कम्युनिकेशन भेजने से पहले उसे लीक कर देती है और वो खबरों के रूप में छपती है.

उन्होंने मांग की थी कि जांच लंबित रहने तक ईडी और मीडिया हाउसेज को फेमा के उल्लंघन की जांच से जुड़ी सामग्री लीक करने और उन्हें प्रकाशित करने से रोका जाए. याचिका में कहा गया था कि ईडी ने जानबूझकर गलत नीयत से सूचनाएं लीक की है. महुआ ने जो जवाब ईडी को दिए हैं उन्हें लीक किया जा रहा है और मीडिया में प्रकाशित किया जा रहा है.

जिस मामले में अभी जांच चल रही है उसमें खबरे प्रकाशित करना याचिकाकर्ता के निष्पक्ष जांच के अधिकार का उल्लंघन है. 8 दिसंबर 2023 को लोकसभा ने महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी थी. संसद की एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप को सही मानते हुए संसद की सदस्यता खत्म करने की अनुशंसा की थी.

ये भी पढ़ें : मां का भरण-पोषण करना बेटे का नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी : दिल्ली हाईकोर्ट

महुआ मोइत्रा पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था. मोइत्रा पर आरोप था कि उन्होंने एक कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर अडानी के बारे में सवाल पूछे थे और अपना लॉग-इन पासवर्ड भी हीरानंदानी से साझा किया था.
ये भी पढ़ें : शब-ए- बारात पर अखूंदजी मस्जिद में नहीं पढ़ी जा सकेगी नमाज, दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली अनुमति

Last Updated : Feb 23, 2024, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.