ETV Bharat / bharat

दुनियाभर में गंभीर संकट के बीच भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 31, 2024, 7:50 AM IST

Updated : Jan 31, 2024, 1:41 PM IST

Parliament Budget Session 2024: वर्तमान लोकसभा का अंतिम सत्र आज से शुरू हो गया. इस सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. इससे पहले आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया.

Parliament Budget Session 2024
प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए बग्गी में सवार हो कर नए संसद भवन पहुंचीं. नए संसद भवन पहुंचने पर मुर्मू का स्वागत उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया.

जब राष्ट्रपति ने अंदर प्रवेश किया तब उनके आगे ‘राजदंड (सेंगोल)’ ले जाया गया और यथास्थान पर उसे स्थापित किया गया. मुर्मू के पीछे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चल रहे थे. राष्ट्रगान की धुन बजाए जाने के बाद मुर्मू ने दोनों सदनों की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नितिन गडकरी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी आगे की पंक्तियों में बैठे नजर आए. नए संसद भवन में यह उनका पहला संबोधन है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • #WATCH | Budget Session | President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses at the new Parliament building.

    She says, "...This is my first address in the new Parliament building. This grand building has been built at the beginning of the Amrit Kaal. This has the… pic.twitter.com/wKMzMihnos

    — ANI (@ANI) January 31, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए संसद भवन में पहला संबोधन देते हुए कहा कि यहां 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की महक है. इसके अलावा, इसमें 21वीं सदी के नए भारत की नई परंपराओं के निर्माण का भी संकल्प है. मुझे विश्वास है कि इस नए भवन में नीतियों पर सार्थक बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में गंभीर संकटों के बीच भारत सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था है और लगातार पिछली दो तिमाही में देश की विकास दर साढ़े प्रतिशत रही.

अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि पिछला वर्ष भारत के लिए उपलब्धियों भरा रहा. कई सफलताएं मिलीं - भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया. भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया. भारत की ओर से आयोजित सफल G20 शिखर सम्मेलन ने दुनिया में भारत की भूमिका को मजबूत किया. उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में भारत ने 100 से ज्यादा मेडल जीते. भारत को अटल टनल भी मिली.

  • #WATCH | President Droupadi Murmu enlists the achievements of the government

    "The last year was full of accomplishments for India. There were many successes - India became the fastest-growing economy. India became the first nation to reach the south pole of the Moon. The… pic.twitter.com/5xYwQY2c7w

    — ANI (@ANI) January 31, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि आज हम जो उपलब्धियां देख रहे हैं, वे पिछले 10 वर्षों की प्रथाओं का विस्तार हैं. हमने बचपन से 'गरीबी हटाओ' का नारा सुना है. आज, अपने जीवन में पहली बार, हम बड़े पैमाने पर गरीबी को कम होते हुए देख रहे हैं.

  • #WATCH | Budget Session | President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses at the new Parliament building.

    She says, "The achievements that we see today are the extension of the practices of the last 10 years. We heard the slogan of 'Gareebi Hatao' since our… pic.twitter.com/ZBZYDPsekk

    — ANI (@ANI) January 31, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की आकांक्षा सदियों से थी जो अब पूरी हुई है. उन्होंने बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राम मंदिर के निर्माण का उल्लेख किया. मुर्मू ने कहा कि राम मंदिर की अकांक्षा सदियों से थी, आज सच हुई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि अयोध्या स्थित राममंदिर में, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पांच दिन में 13 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए.

मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने, औपनिवेशिक आपराधिक कानूनों के स्थान पर नए कानून बनाए जाए, नारी वंदन अधिनियम और सरकार के कई अन्य कदमों का उल्लेख किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि दुनिया भर में गंभीर संकटों के बीच भारत सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था है.

  • #WATCH | 'Make in India' and 'Aatmanirbhar Bharat' have become our strengths, says President Droupadi Murmu.

    The President also lauds defence production crossing the Rs 1 lakh crore mark. pic.twitter.com/KDkEKZZ3kA

    — ANI (@ANI) January 31, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' हमारी ताकत बन गए हैं. राष्ट्रपति ने रक्षा उत्पादन के एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की भी सराहना की.

परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए कानून लाएगी सरकार : राष्ट्रपति मुर्मू : राष्ट्रपति ने सरकार की प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कहा कि 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' को सरकार ने लगातार जारी रखा है. उन्होंने महिला आरक्षण कानून पारित होने का उल्लेख करते हुए कहा कि मैं नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पारित करने के लिए सदस्यों का अभिवादन करती हूं, यह मेरी सरकार के महिला नीत विकास के संकल्प को मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में 'राम मंदिर के निर्माण की आकांक्षा सदियों से थी, आज यह सच हो चुकी है'. राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को लेकर युवाओं की चिंताओं से अवगत है, इस दिशा में सख्ती लाने के लिए नया कानून बनाने का निर्णय लिया गया है.

राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले वर्षों में दुनिया ने दो बड़े युद्ध देखे और कोरोना जैसी महामारी का सामना किया. इतने वैश्विक संकटों के बावजूद मेरी सरकार ने देश में महंगाई को नियंत्रण में रखा और आम भारतीयों पर बोझ नहीं बढ़ने दिया. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि आज देश में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो रहे हैं और इस वजह से मातृ मृत्यु दर में भारी गिरावट आयी है, साथ ही उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वाले गरीब परिवारों में बीमारी की घटनाओं में कमी आयी है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सरकार समस्त सीमाओं पर आधुनिक अवसंरचना तैयार कर रही है, यह काम बहुत पहले ही प्राथमिकता के आधार पर हो जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि आतंकवाद हो या विस्तारवाद, हमारी सेनाएं आज 'जैसे को तैसा' की नीति के साथ जवाब दे रही हैं.

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि आंतरिक शांति के लिए मेरी सरकार के प्रयासों के सार्थक परिणाम हमारे सामने हैं. देश में सुरक्षा का माहौल है. उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर और नक्सल प्रभावित इलाकों का जिक्र करते हुए कहा कि इन इलाकों में हिंसा की घटनाओं में भारी गिरावट आई है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि दुनियाभर में गंभीर संकट के बीच भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था है और पिछली लगातार दो तिमाहियों में आर्थिक वृद्धि दर साढ़े सात प्रतिशत रही है. उल्लेखनीय है चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही है. वहीं जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था 7.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी है.

उन्होंने बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा एवं राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को पहले पांच सबसे नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल किया जाता था. आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि दुनियाभर में गंभीर संकट के बीच भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है.

देश में पहले मुद्रास्फीति की दर दहाई अंक में रहा करती थी जो अब चार प्रतिशत है. बैंकिंग क्षेत्र पर उन्होंने कहा कि पहले हमारी बैंकिग व्यवस्था चरमरा रही थी, पर आज हम विश्व में सबसे मजबूत बैंकिंग प्रणालियों में से एक हैं. आज बैंकों की गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) चार प्रतिशत ही हैं.

  • #WATCH | Budget Session | President Droupadi Murmu arrives at the Parliament for her address to the joint session of both Houses. Sengol carried and installed in her presence. pic.twitter.com/vhWm2oHj6J

    — ANI (@ANI) January 31, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह वर्तमान लोकसभा का आखिरी सत्र है. संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. सत्र 9 फरवरी, 2024 को समाप्त हो जायेगा.

सरकार ने विपक्षी दलों से कार्यवाही के सुचारू संचालन में सहयोग करने का आग्रह किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अप्रैल-मई में होने वाले संभावित लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करेंगी. नई सरकार कार्यभार संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी.

  • #WATCH | President Droupadi Murmu departs from Rashtrapati Bhavan for the Parliament building.

    The Budget Session will begin with her address to the joint sitting of both Houses. This will be her first address in the new Parliament building. pic.twitter.com/I5KmoSRcKV

    — ANI (@ANI) January 31, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2024 के लिए अंतरिम बजट या वोट ऑन अकाउंट इस सप्ताह 1 फरवरी, 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रस्तुत करेंगी. केंद्रीय बजट 2024 गुरुवार को सुबह 11:00 बजे के आसपास पेश किया जाएगा. इस साल का बजट 2024 एक अंतरिम बजट होगा क्योंकि आने वाले महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं और नई सरकार के चुने जाने के बाद पूरे साल का बजट 2024 पेश किया जाएगा.

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद में राजनीतिक दलों के नेताओं की एक बैठक में कहा कि सीतारमण जम्मू-कश्मीर के लिए भी बजट पेश करेंगी, जो एक केंद्र शासित प्रदेश है. तकनीकि सीमाओं के बाद भी हर साल की तरह बजट 2024 से भी आम आदमी, मध्यम वर्ग, किसानों, महिलाओं और उद्योग जगत को राहत मिलने की उम्मीदें ज्यादा हैं. आयकर स्लैब में बदलाव, नई आयकर व्यवस्था में बदलाव से लेकर मानक कटौती और धारा 80सी सीमा में बढ़ोतरी तक, वेतनभोगी करदाता कर राहत बढ़ाने के लिए बजट 2024 पर नजर रख रहे हैं.

ऐसी भी उम्मीदें हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार अपने राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करेगी और साथ ही रोडवेज और रेलवे जैसे प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों पर अपने पूंजीगत व्यय को जारी रखेगी. हालांकि, वित्त मंत्री ने बजट सत्र के दौरान किसी भी 'बड़ी घोषणा' की उम्मीद ना रखने की चेतावनी दी है. बजट 2024 से शीर्ष उम्मीदों पर लाइव कवरेज के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें...

ये भी पढ़ें

Last Updated :Jan 31, 2024, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.