ETV Bharat / bharat

29 साल बाद पुलिस के शिकंजे में फंसे मर्डर के आरोपी, बिहार के चंपारण से किया गया अरेस्ट

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2024, 9:21 PM IST

Panipat Murderers Arrested After 29 Years : पानीपत पुलिस को 29 साल बाद एक बड़ी कामयाबी मिली है. पानीपत पुलिस की सीआईए 1 टीम ने 29 साल बाद मर्डर के भगोड़े आरोपियों को बिहार के चंपारण से पकड़ लिया है. पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों ने साल 1995 में पानीपत रिफाइनरी में अपने ही साथी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी. पकड़े गए आरोपियों की पहचान जगत राय और बली राय के तौर पर हुई है.

Panipat Murderers Arrested After 29 Years Bihar Chamaparan Panipat Refinery Haryana News
29 साल बाद पुलिस के शिकंजे में मर्डर के आरोपी

29 साल बाद पुलिस के शिकंजे में फंसे मर्डर के आरोपी

पानीपत : कहते हैं कि गुनाह कभी छुपता नहीं और पुलिस अगर ठान ले तो उसके शिकंजे से बचना आसान नहीं है. सोचिए जरा कि 29 साल लग गए लेकिन पुलिस ने मर्डर के आरोपियों को ढूंढना नहीं छोड़ा और आखिरकार पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

हत्या कर फरार हो गए थे : पूरे मामले की जानकारी देते हुए पानीपत के एसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि साल 1995 में मतलौड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पानीपत रिफाइनरी में काम करने वाले शंभू यादव की उसी के साथियों जगत राय और बली राय ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी और उसके बाद वे मौके से फरार हो गए थे. एसपी ने बताया कि शंभू यादव के कहने पर ही दोनों आरोपी बिहार के चंपारण से यहां आए थे और रिफाइनरी में मजदूरी का काम करते थे.

मजदूरी के पैसे नहीं मिले, कर डाला मर्डर : आरोपियों ने बताया कि शंभू उनकी मजदूरी के पैसे नहीं दे रहा था और जब दोनों उससे पैसों की मांग करते थे तो उन्हें अपशब्द कहे जाते थे. ऐसे में एक दिन आवेश में आकर दोनों ने शंभू यादव का मर्डर कर डाला और मौके से फरार हो गए. दोनों को पकड़े जाने का डर था, इसलिए दोनों अपने घर बिहार ना जाकर अपनी लोकेशन लगातार चेंज करते रहे और अलग-अलग राज्यों में रहे. उन्होंने घर आकर कभी इस बात का जिक्र नहीं किया कि उनसे किसी का मर्डर हुआ है. इस बीच पुलिस ने वारदात की जांच शुरू कर दी थी और रिफाइनरी में ठेकेदार की शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया था.

29 साल बाद बिहार से पकड़े गए : आरोपियों की तलाश जारी थी लेकिन काफी तलाशने के बावजूद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लगा था. ऐसे में पुलिस 29 साल के बाद भी आरोपियों की तलाश करती रही और इनपुट के आधार पर ठिकानों पर दबिश डालती रही. आखिरकार एक दिन पुलिस को सुराग मिला कि दोनों बिहार के चंपारण में है. ऐसे में पुलिस ने टीम बनाई और चंपारण भेजा. वहां पहुंचकर टीम ने दोनों को आखिरकार धर-दबोचा. पुलिस के शिकंजे में आने के बाद आरोपियों ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है. हालांकि इतने सालों तक आरोपी कैसे पुलिस को छकाते रहे, ये भी एक बड़ा सवाल है. लेकिन पुलिस ने 29 साल बाद ही सही, उन्हें आखिरकार शिकंजे में ले लिया. दोनों को अब पानीपत की कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में फार्महाउस मालिक की हत्या, बर्थ डे पार्टी में पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.