ETV Bharat / bharat

CUET UG 2024: पेन पेपर मोड पर होने वाली परीक्षा के लिए जारी की एग्जाम सिटी इनफॉरमेशन स्लिप - City information Slip of CUET UG

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 4:59 PM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET UG में ऑफलाइन परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इनफॉरमेशन स्लिप जारी कर दी है. CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट से यह स्लिप डाउनलोड की जा सकती है.

Exam City Information Slip for CUET UG 2024
CUET UG 2024 एग्जाम सिटी इनफॉरमेशन स्लिप (ETV Bharat Kota)

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET UG 2024) का आयोजन हाइब्रिड मोड कर रही है. इस परीक्षा का आयोजन 15 से लेकर 18 मई के बीच ऑफलाइन मोड पर होगा. वहीं ऑनलाइन मोड (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) पर 21, 22 और 24 मई को आयोजित होगा. ऑफलाइन आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इनफॉरमेशन स्लिप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दी है. विद्यार्थी यह स्लिप CUET UG की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

निजी कोचिंग संस्थान के एजुकेशन एक्सपर्ट व एक्जाम काउन्सलर कमल सिंह चौहान ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन देश में 380 और देश के बाहर 26 शहरों में हो रहा है. इस बार 13.48 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. पेन पेपर मोड पर होने वाली परीक्षा के लिए ही एग्जाम सिटी इनफॉरमेशन स्लिप जारी की गई है. सीबीटी मोड पर होने वाले एग्जाम के लिए बाद में जारी की जाएगी. यह केवल परीक्षा शहर की जानकारी दी गई है.

पढ़ें: CUET UG 2024 की जारी की गई डेटशीट, परीक्षा तारीखों में हुआ बदलाव, अब केवल 7 दिन हाइब्रिड मोड पर होंगे एग्जाम - CUET UG In Hybrid Mode

सीयूईटी यूजी में 63 टेस्ट लिए जाएंगे. जिनमें 45 से 60 मिनट का समय भी दिया गया है. एक दिन में तीन शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसमें ऑफलाइन पेन पेपर मोड पर केमेस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश, जनरल टेस्ट 15 मई को, इकोनॉमिक्स, हिंदी, फिजिक्स, मैथमेटिक्स 16 मई को, ज्योग्राफी, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी 17 मई, और हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी की परीक्षा 18 मई को पेन पेपर मोड पर आयोजित की जाएगी.

पढ़ें: CUET UG 2024 : देश के टॉप 50 में से 15 यूनिवर्सिटी में मिल जाएगा एडमिशन, टॉप 10 रैंकिंग में शामिल 6 यूनिवर्सिटी में भी मिलेगा दाखिला - CUET UG 2024

शेष अन्य परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में ली जाएंगी. इनमें लैंग्वेज की परीक्षा शामिल है. इसके अलावा एग्रीकल्चर, फाइन आर्ट्स, संस्कृत, फिजियोलॉजी, फैशन स्टडीज, कंप्यूटर साइंस, इनफॉर्मेटिव प्रैक्टिस व एंटरप्रेन्योरशिप, होम साइंस, टीचर एप्टीट्यूड, लीगल स्टडीज, एंथ्रोपॉलजी, मास मीडिया, एनवायरमेंटल स्टडीज, परफॉर्मिंग आर्ट्स, इंजीनियरिंग ग्राफिक व टूरिज्म के टेस्ट शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.