ETV Bharat / bharat

NSUI कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की नेमप्लेट पर कालिख पोत दी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2024, 7:47 PM IST

Sitharaman's nameplate was blackened
सीतारमण की नेमप्लेट पर कालिख पोत दी

Union Minister Nirmala Sitharaman : केंद्र के द्वारा राज्य को दिए जाने वाले अनुदान में भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आफिस में लगी नेम प्लेट पर काली स्याही पोत दी.

बेंगलुरु: कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कर्नाटक राज्य को अनुदान में भेदभाव का आरोप लगाते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बेंगलुरु कार्यालय पर लगी नेम प्लेट पर काली स्याही पोतकर आक्रोश व्यक्त किया. कर्नाटक के साथ कर अन्याय की निंदा करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री के आफिस की नेमप्लेट पर काली स्याही पोत दी. साथ ही उन्होंने बेंगलुरु के मिलर्स रोड स्थित मंत्री के कार्यालय के सामने धरना दिया.

इस दौरान कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर लिखा हुआ था, 'कर्नाटक के बकाया टैक्स का पैसा हमें दो, हमारा टैक्स हमारा अधिकार है' आदि. उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ नारे लगाए. नेमप्लेट पर स्याही पोतने के बाद विधानसभा पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति गणेश ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय अनुदान जारी करने में कर्नाटक के साथ अन्याय के विरोध में प्रदर्शन किया गया.

यह विरोध प्रदर्शन कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा केंद्र सरकार पर राज्य के साथ वित्तीय धन नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली में एक दिवसीय हड़ताल के नेतृत्व के एक दिन बाद आया है. बाद में बुधवार शाम को, सीतारमण ने सिद्धारमैया के आरोपों को खारिज करने के लिए दिल्ली में वित्त मंत्री ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार के खिलाफ कर्नाटक का भेदभाव का आरोप अलगाववादी मानसिकता के कारण था.

ये भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.