ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: चुनावी सभा में बेहोश हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मंच पर दे रहे थे भाषण - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 8:57 PM IST

Nitin Gadkari Fainted in Rally
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Nitin Gadkari Fainted in Rally: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वह अचानक बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें उपचार दिया गया.

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनावी रैली के दौरान बेहोश हो गए. भाजपा के वरिष्ठ नेता को तुरंत उपचार दिया गया. कुछ समय के बाद वह मंच पर वापस आए और लोगों को संबोधित किया. नितिन के बेहोश होने का वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके मंच पर बेहोश के बाद वहां मौजूद लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ते हैं. इसके बाद उन्हें मंच से ले जाया जाता है.

अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं...
वहीं, गडकरी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र के पुसद में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं. आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.

गडकरी यवतमाल में महायुति की उम्मीदवार राजश्री पाटिल के समर्थन में चुनावी रैली कर रहे थे. इस दौरान भाजपा नेता नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ गई. बताया गया है कि भाषण के दौरान गडकरी को चक्कर आ गया और वह मंच पर ही गिरने लगे. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाल लिया. वीडियो में कुछ लोग गडकरी को पकड़ते हुए दिख रहे हैं.

राजश्री पाटिल शिवसेना (शिंदे गुट) की हैं. नितिन गडकरी नागपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां पहले चरण में मतदान हो चुका है. वह भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के लिए जगह-जगह जाकर प्रचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक सरकार ने मुसलमानों को ओबीसी लिस्ट में किया शामिल, आरक्षण का मिलेगा फायदा

Last Updated :Apr 24, 2024, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.