ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट केस में NIA ने बेल्लारी से मुख्य संदिग्ध को किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 13, 2024, 1:10 PM IST

Bengaluru Cafe Blast Case: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एक प्रमुख संदिग्ध को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हिरासत में ले लिया है. सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध युवक कर्नाटक के बेल्लारी जिले से पकड़ा गया. फिलहाल पूछताछ जारी है.

NIA detained suspect from Ballari Karnataka in Bengaluru Cafe blast case
बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट केस में NIA ने बेल्लारी से मुख्य संदिग्ध को बेल्लारी, कर्नाटक किया गिरफ्तार

बेल्लारी: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एनआईए के अधिकारियों ने बेल्लारी से शाबिर नाम के मुख्य संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 4 बजे युवक के घर पर छापा मारा गया और उसे हिरासत में ले लिया गया.

एनआईए के अधिकारी आगे की पूछताछ के लिए शाबिर को बेंगलुरु ले गए हैं. अधिकारी इस बात की जांच करेंगे कि क्या रामेश्वरम बम कांड और इसका कोई संबंध है. बता दें, 1 मार्च को बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में स्थित रामेश्वरम कैफे में जोरदार विस्फोट हुआ था. इसमें 9 लोग घायल हो गए थे. चूंकि यह एक तात्कालिक कम तीव्रता वाला बम था, इसलिए कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

आरोपी कैफे में आया और विस्फोटकों से भरा बैग वहीं छोड़ गया था. संदिग्ध की हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसके आधार पर ही एनआईए ने आगे की जांच शुरू की. तीन और सीसीटीवी वीडियो का विश्लेषण करने के बाद, जांच अधिकारियों ने 9 मार्च को कहा कि कैफे विस्फोट के बाद संदिग्ध ने कई बार अपने कपड़े और रूप बदले थे. एनआईए ने आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख का नकद इनाम देने की घोषणा की है, और आरोपियों की तस्वीरें भी जारी कर चुकी है.

पढ़ें: बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट पर CM सिद्धारमैया बोले- टाइमर के साथ रखा बैग, घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.