ETV Bharat / bharat

रामेश्वरम कैफे विस्फोट : NIA और CCB ने कपड़ा व्यापारी सहित दो लोगों को हिरासत में लिया

author img

By PTI

Published : Mar 8, 2024, 10:43 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 4:55 PM IST

Rameshwaram Cafe blast Bengaluru : बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए विस्फोट के मामले में एनआईए और सीसीबी ने एक कपड़ा व्यापारी के अलावा एक पीएफआई कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है. इसी के मद्देनजर एनआईए ने आरोपी के दो वीडियो जारी कर लोगों से पहचान करने की अपील की है.

Rameshwaram Cafe blast
रामेश्वरम कैफे विस्फोट

बेंगलुरु : बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए विस्फोट के मामले की संयुक्त जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) और केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने बेल्लारी जिले के कौल बाजार से एक कपड़ा व्यापारी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जांच दल को संदेह है कि हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों में से एक प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का सक्रिय सदस्य और साजिश का हिस्सा है. इसी कड़ी ने एनआईए ने रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में आरोपी के दो वीडियो जारी किए हैं. एनआईए द्वारा जारी वीडियो में संदिग्ध आरोपी बीएमटीसी बस में यात्रा कर रहा है और बेल्लारी बस स्टेशन पर घूम रहा है. एनआईए ने वीडियो जारी कर जनता से आरोपियों की पहचान करने को कहा है.

जांच दल का मानना है कि उसकी (पीएफआई कार्यकर्ता) कुछ आतंकी संगठनों से नजदीकियां भी थीं. सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि पीएफआई कार्यकर्ता ने ही बम लगाने वाले व्यक्ति सहित कई लोगों को बरगलाया था. पुलिस ने बताया कि एक मार्च को एक व्यक्ति कैफे में आया और एक बैग को वहां रख दिया, जिसमें एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) लगा हुआ था. पुलिस के मुताबिक, आईईडी में एक घंटे का टाइमर सेट था और एक घंटे बाद हुए विस्फोट में 10 लोग घायल हुए थे.

एनआईए ने संदिग्ध का पता लगाने में मदद करने वाले को 10 लाख रुपये देने की पेशकश की है, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी में दर्ज हो गई हैं. सूत्रों ने बताया कि इस बीच जांच दल को यह पता चला कि जिस व्यक्ति ने एक मार्च को रामेश्वरम कैफे में बम रखा था, उसने बेंगलुरु से तुमकुरु, बेल्लारी, बीदर और फिर भटकल की यात्रा की थी. शहर की बसों और बस स्टैंड पर लगे कैमरों में दर्ज सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी अपनी पहचान छिपाने और जांचकर्ताओं को गुमराह करने के लिए बार-बार अपने कपड़े बदलता था. इस बीच हादसे के बाद से बंद रामेश्‍वरम कैफे शुक्रवार को फिर से खुल गया.

ये भी पढ़ें - बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामला: NIA ने बेल्लारी सेंट्रल जेल में बंद संदिग्ध को हिरासत में लिया

Last Updated : Mar 9, 2024, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.