ETV Bharat / bharat

बीजापुर के बाद दंतेवाड़ा में नक्सली मुठभेड़, जवानों की फायरिंग में जान बचाकर भागे नक्सली

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 30, 2024, 10:26 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 8:49 AM IST

Naxalite encounter in Dantewada बीजापुर के बाद दंतेवाड़ा में नक्सली मुठभेड़ हुई. यह एनकाउंटर ताकिलोर क्षेत्र में हुई. जो रोतड़ गांव में पड़ता है. मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए forces destroyed Maoist monument

Naxalite encounter in Dantewada
दंतेवाड़ा में नक्सली मुठभेड़

दंतेवाड़ा में नक्सली मुठभेड़

दंतेवाड़ा: बीजापुर के बाद दंतेवाड़ा में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में सिक्योरिटी फोर्स की फायरिंग के बाद नक्सली जान बचाकर भागने को मजबूर हुए हैं. दंतेवाड़ा-बीजापुर के बॉर्डर एरिया में रोतड़ गांव के पास पिंडकापाल बोडगा ताकिलोर क्षेत्र में यह एनकाउंटर हुआ. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है.

इनपुट पर सुरक्षाबलों ने शुरू किया था ऑपरेशन: दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि हमे जानकारी मिली थी कि नक्सलियों के भैरमगढ़ और इंद्रावती एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 16 के नक्सली यहां मौजूद है. जिसमें डीवीसीएम मल्लेश के साथ 30 नक्सली मौजूद है. इस सूचना पर सुरक्षाबलों की टीम बोडगा ताकिलोर मे पहुंची. जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची. नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. माओवदियों ने इस दौरान बीजीएल,AK47, INSAS, SLR और भरमार बंदूक से फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस फोर्स ने जवाबी फायरिंग की. जिस पर नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा. इस कार्रवाई में कई नक्सलियों के घायल होने का दावा एसपी ने किया है.

वापसी के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सली स्मारक को तोड़ा: वापसी के दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया. करीब तीन नक्सली स्मारक तोड़े गए हैं. इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने एक आईईडी कुकर बम बरामद किया है. सुरक्षाबलो ने रास्ते में लगाए स्पाइक और आईईडी को भी जब्त किया है. आस पास के इलाकों में लगातार सर्चिंग जारी है. सर्चिंग के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

आज शाम में बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ. इस अटैक मे सुरक्षाबलों के तीन जवान शहीद हो गए. जबकि 14 जवान घायल हैं. घायल जवानों का इलाज रायपुर में किया जा रहा है.

बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, घायल जवानों को रायपुर और जगदलपुर एयरलिफ्ट किया गया
छत्तीसगढ़ में लाल आतंक बना नासूर, एक नजर बड़े नक्सली हमलों पर जिससे दहला प्रदेश
Last Updated : Jan 31, 2024, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.