ETV Bharat / bharat

प्रकृति पर्व सरहुल की शोभा यात्रा आज, केकड़ा और मछली पकड़ने की विधि हुई पूरी - Sarhul 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 11, 2024, 9:17 AM IST

Updated : Apr 11, 2024, 10:29 AM IST

Sarhul in Jharkhand. आदिवासी प्रकृति प्रेमी होते हैं. प्रकृति के प्रति अपनी आस्‍था और प्रेम प्रदर्शित करने के लिए झारखंड की आदिवासी जनजातियां सरहुल का त्‍योहार मनाते हैं. जानिए, इसकी महत्ता और मान्यता.

Nature festival of tribals Sarhul in Jharkhand today
झारखंड में सरहुल पूजा को लेकर मछली और केकड़ा पकड़ने की विधि संपन्न होने के बाद निकलेगी शोभा यात्रा

रांचीः आदिवासियों का प्रकृति पर्व सरहुल को लेकर झारखंड में उत्साह है. चार दिन से इस पर्व में उपवास, जल रखाई के साथ वर्षा की भविष्यवाणी समेत मछली और केकड़ा पकड़ने की रस्म निभाई गयी. इसके बाद दोपहर को सरहुल पूजा के बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

आदिवासी समुदाय का सबसे बड़ा पर्व सरहुल में हर वर्ष भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है. इस वर्ष भी रांची में रांची में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इससे पहले सरहुल पूजा की शुरुआत केकड़ा और मछली पकड़ने से की गई.

केकड़ा और मछली पकड़ा गया

रांची के सभी सरना स्थल पर पारंपरिक विधि विधान से पूजा पाठ किया जा रहा है. इस दौरान सभी मौजा के युवाओं ने केकड़ा और मछली पकड़ा और जल रखाई की पूजा की गई. पाहन जगलाल के अनुसार महाप्रलय के समय धर्मेश और सरना मां ने दो लोगों को केकड़ा के बिल में छुपाया था. जिससे सृष्टि दोबारा शुरू हो सके, केकड़ा पकड़ने का विधि तभी से चली आ रहा है. बुधवार को सरहुल को लेकर कई अनुष्ठान हुए. बुधवार को वाहनों के द्वारा दो घड़ों में पानी रखकर जल रखाई पूजा हुई. इसके जरिये बारिश की भविष्यवाणी की जाती है.

Nature festival of tribals Sarhul in Jharkhand today
सरहुल में केकड़ा पकड़ने की रस्म

चार दिनों का होता है सरहुल पर्व

सरहुल पर्व चार दिनों तक मनाया जाता है. सरहुल के पहले दिन मछली के अभिषेक किए हुए जल को घर में छिड़का जाता है. दूसरे दिन उपवास रखा जाता है और गांव के पुजारी गांव की हर घर की छत पर साल के फूल रखते हैं. वहीं तीसरे दिन गांव के पहान सरना स्थल पर सरई के फूलों से पूजा करते हैं और इसी दिन पाहन उपवास रखते हैं. इसके साथ ही पाहन के द्वारा मुर्गे की बलि दी जाती है. पूजा के चौथे दिन सरहुल फूल का विसर्जन किया जाता है, जिसमें भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है.

Nature festival of tribals Sarhul in Jharkhand today
पारंपरिक परिधान के साथ सरहुल के जुलूस की तैयारी

दो बजे से निकलेगा जुलूस

गुरुवार को दोपहर 2 बजे के बाद राजधानी रांची में सरहुल को लेकर भव्य शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी. इस शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप पर लोक गीतों पर झूमते-नाचते लोग इस यात्रा.

Nature festival of tribals Sarhul in Jharkhand today
पारंपरिक वाद्य यंत्र और लोक गीतों पर नृत्य करतीं युवतियां

एक बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बंद

राजधानी रांची में सरहुल की शोभा यात्रा 11 अप्रैल यानी आज निकाली जाएगी. इसको लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसके तहत गुरुवार को दिन के एक बजे से शोभा यात्रा की समाप्ति तक मेन रोड में सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ट्रैफिक एसपी राजकुमार मेहता की ओर से इससे संबंधित रूट चार्ट जारी किया गया है. इस आदेश के तहत शहर में गुरुवार सुबह 6 से रात 12.30 बजे तक भारी और मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. भारी वाहन रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- सरहुल शोभा यात्रा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, मेन रोड में एक बजे से वाहनों के परिचालन पर रोक - Sarhul Festival In Jharkhand

इसे भी पढ़ें- रांची में सरहुल पर्व की तैयारी में जुटे आदिवासी संगठनों के लोग, बेहतर झांकी निकालने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम - Sarhul Festival In Jharkhand

इसे भी पढ़े- ईद और सरहुल को लेकर रांची पुलिस अलर्टः सभी धर्म के लोगों को पर्व मनाने के लिए व्यवस्था देंगे- रांची एसएसपी - Security on Eid and Sarhul festival

Last Updated :Apr 11, 2024, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.