ETV Bharat / bharat

National Voters' Day 2024: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम मोदी बोले- आपका एक वोट देश को देगा स्थिर सरकार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 25, 2024, 12:29 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 12:49 PM IST

BJP Namo Nav Matdata Conference
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम मोदी

BJP Namo Nav Matdata Conference: इस कार्यक्रम के तहत देश में पहली बार वोट डालने वाले 18 से 25 साल के वोटरों को जोड़ा गया है. जानकारी के मुताबिक पहली बार मतदान करने वालों का आंकड़ा एक करोड़ है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आज जब देश वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो युवा मतदाताओं का वोट तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से आयोजित 'नमो नवमतदाता सम्मेलन' को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक यानी आने वाले करीब 25 सालों में युवाओं पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है.

  • #WATCH | BJP National President JP Nadda addresses the 'NaMo Nav Matadata Sammelan' for first-time voters

    "I welcome the over 5000 first-time voters from across the country who have gathered to listen to PM Modi...We have confidence that we will become a developed and… pic.twitter.com/yFXSW1MgsL

    — ANI (@ANI) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि 18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है और इन्हीं बदलावों के बीच नवमतदाता वर्ग को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है. मोदी ने कहा कि यह जिम्मेदारी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी की है. उन्होंने कहा, 'अगले 25 साल का कालखंड दो वजहों से बहुत अहम है. पहला, आप सभी ऐसे समय में मतदाता बने हैं, जब भारत का अमृतकाल शुरू हुआ है. दूसरा, कल 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. अगले 25 साल आपके लिए भी और भारत के लिए भी दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण हैं.'

प्रधानमंत्री ने युवाओं से कहा कि अगले 25 साल में उन्हें अपना और भारत दोनों का भविष्य तय करना है. उन्होंने कहा, 'इन 25 वर्षों में आप कई बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ऐसे में जिले, प्रदेश और देश के स्तर पर होने वाले सारे चुनाव में आपकी जिम्मेदारी सबसे बड़ी होगी. आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका वोट तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी.'

  • #WATCH | PM Modi addresses the first-time voters on National Voters' Day

    "On this day, to be among first-time voters fills me with energy. You have now become the most important part of the democratic process...In the next 25 years, you have to determine both the future of… pic.twitter.com/MXbHvbs4ye

    — ANI (@ANI) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
उन्होंने कहा, 'जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक यानी आने वाले 25 सालों में युवाओं पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हुए जिनकी उम्र स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेते हुए 18 से 25 के बीच थी और उनके नाम आज भी इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाते हैं.

उन्होंने कहा, 'आपके सामने भी एक ऐसा ही मौका है विकसित भारत के 'अमृत काल' की गाथा में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखवाने का. कैसे लिखा जाए यह आपको तय करना है.' मोदी ने कहा कि अगले कुछ सालों में भारत अंतरिक्ष, रक्षा, विनिर्माण, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे कई क्षेत्रों में कहां पहुंचेगा यह युवाओं पर निर्भर होगा. उन्होंने कहा, 'हमारी गति, हमारी दिशा, हमारा रुख कैसा होगा, इसका एक बड़ा माध्यम मतदान ही होगा. भविष्य के भारत में आपके लिए संभावनाएं कैसी होंगी इसकी जिम्मेदारी उन लोगों पर होगी जो इस कालखंड में देश की व्यवस्था संभालेंगे. ऐसे में लोगों का सही चुनाव हो, यह जिम्मेदारी नौजवान मतदाताओं पर है.'

  • #WATCH | PM Modi addresses the first-time voters on National Voters' Day

    "When there is a majority government in the country, then there is clarity in policies and decisions. When I meet major world leaders, it is not I alone who meets them but 140 crore Indians are with me.… pic.twitter.com/JOSVEEShdN

    — ANI (@ANI) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए जरूरी है कि वे भारत का भाग्य उज्ज्वल बनाने के लिए वोट दें. उन्होंने कहा, 'इसलिए याद रखिएगा. आपका एक वोट और देश के विकास की दिशा, दोनों आपस में जुड़े हुए हैं. आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा, भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा, भारत में तेज सुधारों की गति को और तेज गति देगा तथा भारत में डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा.'

Last Updated :Jan 25, 2024, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.