ETV Bharat / bharat

'सूरज की सालगिरह कहां..' नीतीश के जन्मदिन पर स्पीकर का शायराना अंदाज, नेताओं ने ऐसे दी बधाई

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 1:27 PM IST

'सूरज की सालगिरह कहां..' नीतीश के जन्मदिन पर स्पीकर का शायराना अंदाज, नेताओं ने ऐसे दी बधाई
'सूरज की सालगिरह कहां..' नीतीश के जन्मदिन पर स्पीकर का शायराना अंदाज, नेताओं ने ऐसे दी बधाई

Nitish Kumar Birthday: बिहार में सबसे ज्यादा बार सीएम बनने वाले नीतीश कुमार आज 73 साल के हो गए हैं. नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर तेजस्वी यादव तक ने बधाई दी है. वहीं विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने शायराना अंदाज में मुख्यमंत्री को बर्थडे विश किया.

पटना: आज बिहार के सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री रहने वाले नीतीश कुमार का जन्मदिन है. वे 73 साल के हो गए हैं. नीतीश कुमार की लोकप्रियता इसी बात से समझी जा सकती है कि उनके बर्थडे में सिर्फ सहयोगी ही नहीं बल्कि विपक्ष भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश को जन्मदिन की बधाई दी. किसने क्या कहा जानें..

स्पीकर का शायराना अंदाज: यूं तो सभी सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव के शायराना अंदाज की हो रही है. उन्होंने खास अंदाज में नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री का जन्मदिन है, मैं सदन की ओर से मुख्यमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूं. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि, यह तो एक रस्म है जो अदा होती है, वरना सूरज की कहां सालगिरह होती है.

तेजस्वी यादव ने दी जन्मदिन की बधाई: वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. तेजस्वी ने लिखा, "बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुखी और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं."

दोनों डिप्टी सीएम ने दी शुभकामनाएं : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने जन्मदिन पर उनके लम्बे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए बधाई दी. सम्राट चौधरी ने बधाई देते हुए लिखा- ''अप्रतिम नेतृत्व से बिहार का नवनिर्माण करने वाले बिहार के माननीय मुख्यमंत्री व कुशल राजनेता श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत शभकामनाएं एवं बधाई. आपके जन्मदिवस के शुभ अवसर पर ईश्वर से आपके स्वस्थ, समृद्ध एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं. साथ ही आपके नेतृत्व में बिहार तरक्की के नए सोपान चढ़े, यही मंगलकामना है.

आरसीपी सिंह ने दी बधाई: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने लिखा कि ''बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.''

पीएम मोदी ने दी बधाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को हार्दिक शुभकामनाएं. लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं."

अमित शाह ने दी बधाई: वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा- "बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर आपको दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें."

योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सीएम नीतीश कुमार को जन्मदिन पर बधाई दी है. उन्होंने माता जानकी से प्रार्थना की है और एक्स पर लिखा- "बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. माता जानकी से आपके (नीतीश) लिए उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना है."

ये भी पढ़ें: CM नीतीश के जन्मदिन को लेकर पटना में लगाये गये पोस्टर, 70 पाउंड का काटा जाएगा केक

ये भी पढ़ें: विधानमंडल में नीतीश के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने की उठी मांग, विपक्ष ने किया कटाक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.