ETV Bharat / bharat

नफे सिंह राठी हत्याकांड के 2 आरोपी 8 दिन की पुलिस रिमांड पर, गोवा से हुए थे गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 4, 2024, 9:37 PM IST

Nafe Singh Rathi Murder Case: इनेलो के हरियाणा अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के मामलें गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने 8 दिन की रिमांड पर लिया है. दो आरोपियों को पुलिस गोवा से गिरफ्तार करके झज्जर लाई है.

Nafe Singh Rathi Murder Case
Nafe Singh Rathi Murder Case

नफे सिंह राठी हत्याकांड के 2 आरोपी 8 दिन की पुलिस रिमांड पर

झज्जर: इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड को अंजाम देने वाले कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के दो शूटरों को अदालत ने दो दिन की पुलिस रिमांड भेज दिया है. दोनों शूटरों को पुलिस ने 4 मार्च को गोवा से गिरफ्तार किया था. पुलिस उन्हें फ्लाइट के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट लेकर पहुंची और वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश किया गया.

गिरफ्तार आरोपियों (आशीष और सचिन) को बहादुरगढ़ के जेएमआईसी इम्तियाज खान की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. बहादुरगढ़ के सिटी थाने में स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस के डीसीपी मनोज, एसटीएफ हरियाणा के इंचार्ज एसपी वसीम अकरम और झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बारे में जानकारी दी.

झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि पकड़े गये दोनो आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर नफे सिंह राठी हत्याकांड को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे. आरोपी गाड़ी के जरिए पहले रेवाड़ी पहुंचे और उसके बाद ट्रेन के जरिए अहमदाबाद होते हुए मुंबई पहुंचे. मुंबई के रास्ते टेक्सी से गोवा पहुंचे. उन्होंने बताया कि जो दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, वो भी दो दिन पहले तक इन्हीं पकड़े गए आरोपियों के साथ थे. फरार आरोपियों के खिलाफ एयरपोर्ट पर भी लुक आउट नोटिस जारी किया गया है.

हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स के इंचार्ज एसपी वसीम अकरम का कहा कि पुलिस फरार आरोपियों के नजदीक पहुंच चुकी है. झज्जर पुलिस टेक्निकल और ह्यूमन इंटेलिजेंस के साथ काम कर रही है. इन्वेस्टिगेशन के दौरान पुलिस को कई इंटरनेशनल आईपी एड्रेस भी मिले हैं. हत्या से पहले आरोपियों की बात फोन पर विदेश में बैठे गैंग के सरगना से हो रही थी.

वारदात को अंजाम देने से पहले नफे सिंह राठी की गाड़ी का पीछा करते हुए एक सीसीटीवी फुटेज में भी गैंगस्टर दिखाई दिए थे. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में भी कुछ समय पहले एक व्यक्ति की हत्या को अंजाम दिया था. उस हत्या में आरोपियों ने ही हथियार और गाड़ी मुहैया करवाई थी. उस हत्या में भी चारों आरोपी शामिल थे. तभी से ये आरोपी पुलिस की रडार पर थे.

दिल्ली की स्पेशल सेल, हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स और क्राइम ब्रांच ने साझा ऑपरेशन चलाकर इन दोनों शूटरों को गोवा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जांच में पता चला है कि फरारी के दौरान भी आरोपियों की पैसे और दूसरी चीजों से मदद की जा रही थी. रिमांड के दौरान पुलिस नफे सिंह राठी की हत्या की वारदात को अंजाम देने की वजह जानने का प्रयास पुलिस करेगी. इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किये जायेंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.