ETV Bharat / bharat

मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया, ठेस पहुंची हो तो माफी चाहता हूं : कुमारस्वामी - HD Kumaraswamy Remark

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 8:25 PM IST

HD Kumaraswamy
एचडी कुमारस्वामी

HD Kumaraswamy Remark : कर्नाटक में बयानों को लेकर सियासत तेज है. कांग्रेस जेडीएस प्रदेश अध्यक्ष कुमारस्वामी पर महिलाओं को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए निशाना साध रही है. वहीं, कुमारस्वामी ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी को ठेस पहुंची है तो खेद है.

बेंगलुरु: जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने कहा, 'मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है जो कर्नाटक की महिलाओं के लिए अपमानजनक हो. मेरे बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है. हालांकि, अगर मेरे बयान से हमारे राज्य की माताओं को ठेस पहुंची है तो मुझे खेद है.'

दरअसल कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की इस टिप्पणी पर कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई पांच गारंटी योजनाओं के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं 'रास्ता भटक गई हैं', इस पर सत्तारूढ़ पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

बयान में क्या कहा ? शनिवार को तुमकुर में एक रोड शो के दौरान कुमारस्वामी ने कहा, 'पिछले चुनाव में कर्नाटक सरकार ने पांच गारंटी की घोषणा की थी और गांवों में हमारी माताएं भटक गईं. उनकी और उनके परिवार की आजीविका का क्या होगा, यह सोचना चाहिए. कांग्रेस के पास पांच गारंटियों के अलावा कुछ नहीं है, हर दिन सीएम और डिप्टी सीएम की फोटो के साथ अखबारों में गारंटियों के विज्ञापन दे रहे हैं, 300 करोड़ से ज्यादा खर्च कर चुके हैं.'

'मैंने सचेत रहने को कहा' : सोमवार को बेंगलुरु के शेषाद्रिपुर में पार्टी कार्यालय जेपी भवन में एक मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, 'इससे पहले मैं तुमकुर में चुनाव प्रचार में शामिल हुआ था. प्रचार सभा में मैंने कई मुद्दों पर बात की थी. लेकिन डीके शिवकुमार ने कहा कि मैंने महिलाओं का ऐसा अपमान किया है कि मैं माफी भी नहीं मांग सकता. दूसरी बार मेरा बयान देखकर उन्हें (शिवकुमार) दुख हुआ.' कुमारस्वामी ने कहा कि 'कांग्रेस सरकार ने पांच गारंटी दी हैं. मीडिया में कहा जा रहा है कि मैंने कहा था कि गांव की माताएं रास्ता भटक गई हैं. मैंने कहा कि सरकार आपके (महिलाओं के) पति की जेब काट रही है और पैसे दे रही है. मैंने आपको इसके प्रति सचेत रहने को कहा है. क्या मैंने कुछ आपत्तिजनक कहा?'

सीएम ने कहा-'लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे': कुमारस्वामी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम सिद्धारमैया ने रविवार को मदिकेरी में कहा, 'यह उनकी मानसिकता और महिलाओं के प्रति उनकी भावनाओं को दर्शाता है. उनके कहने का क्या मतलब है कि वे अपना रास्ता खो चुकी हैं? दो बार के मुख्यमंत्री रहते हुए अगर वह महिलाओं के बारे में इस तरह से बोलेंगे तो क्या लोग इसे बर्दाश्त करेंगे?'

डिप्टी सीएम ये बोले-'पीएम जवाब दें' : डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कुमारस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने राज्य की मेरी माताओं और बहनों का अपमान किया है. मैं इस मामले में कुमारस्वामी से माफी की मांग नहीं कर रहा बल्कि प्रधानमंत्री, निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी को इस बयान पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.'

ये भी पढ़ें

कर्नाटक रैली में पीएम मोदी ने साधा निशाना, बोले- 'कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.