ETV Bharat / bharat

अमेरिकी राजदूत बोले वंडरफुल, सपरिवार पहुंचे चंबल की प्राचीन धरोहर चौसठ योगिनी मंदिर - US Ambassador Chambal Visit MP

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 10:58 AM IST

अमेरिका के राजदूत एरिक माइकल गार्सेटी सपरिवार चंबल की प्राचीन धरोहर चौसठ योगिनी मंदिर पहुंचे. पुरातात्विक धरोहर को देखने के बाद उन्होंने कहा वंडरफुल. इसके अलावा उन्होंने मितावली, पढ़ावली और बटेश्वरा मंदिर के दर्शन भी किए.

US AMBASSADOR CHAMBAL VISIT MP
अमेरिका के राजदूत एरिक माइकल गार्सेटी का चंबल दौरा

मुरैना। भारत की प्राचीन सभ्यता और चंबल की धरोहर के विदेशी भी कायल हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण शनिवार को चंबल के चौसठ योगिनी मंदिर में देखने को मिला. यहां पर पुरातत्व धरोहर को देखने आये यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के एंबेसडर एरिक माइकल गार्सेटी के मुंह से अनायास ही निकल गया वंडरफुल. दरअसल अपने परिवार के साथ ग्वालियर से मुरैना पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने सपरिवार मितावली, पढ़ावली और बटेश्वरा मंदिर के दर्शन कर भारत की पुरातत्व धरोहर को निहारा.

Eric Michael Garcetti visit family
जेड प्लस सुरक्षा के साथ अमेरिका राजदूत का चंबल दौरा

जेड प्लस सुरक्षा के घेरे में पहुंचे चंबल

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक माइकल गार्सेटी शनिवार को जेड प्लस सुरक्षा के घेरे में ग्वालियर से मुरैना चंबल घाटी पहुंचे. उनके साथ पत्नी, बच्चे व एक अन्य रिश्तेदार भी थे. मुरैना में उन्होंने रिठौरा क्षेत्र में भारत की पुरातत्व धरोहर मितावली, पढ़ावली और बटेश्वरा मंदिर के दर्शन किये.

US Ambassador Chambal Visit MP
चंबल की धरोहर चौसठ योगिनी मंदिर देखते अमेरिकी राजदूत

चौसठ योगिनी मंदिर की देखी कारीगरी,कहा वंडरफुल

चौसठ योगिनी मंदिर पर उन्होंने शिवलिंग श्रृंखला को देखा तो आश्चर्यचकित रह गए. इस दौरान उनके मुंह से अनायास ही निकल गया वंडरफुल. इतनी सुंदर कारीगरी और कलाकारी के वे कायल हो गए. शिव टेंपल शब्द सुनने के बाद राजदूत की पत्नी ने ​सिर झुकाकर मंदिरों को प्रणाम किया.

ये भी पढ़ें:

रहस्यमयी है 2000 साल पुराना चौसठ योगिनी मंदिर, विराजमान है भगवान शिव की विवाह प्रतिमा

MP: इस मंदिर की डिजाइन पर बना था पुराना संसद भवन, रात में यहां नहीं रुकता इंसान

ग्वालियर के गाइड ने दी जानकारी

बटेश्वरा में 40 मिनट रुकने के बाद राजदूत गार्सेटी पढ़ावली की गढ़ी पहुंचे. इसके बाद वे मितावली मंदिर पहुंचे. ग्वालियर से आए गाइड ने राजदूत गार्सेटी समेत उनके परिवार के सदस्यों काे चौसठ योगिनी मंदिर का इतिहास बताया और कहा कि इसी की तर्ज पर भारत का पुराना संसद भवन बनाया गया था. इस दौरान उनके साथ तहसीलदार बानमोर महेश ​सिंह कुशवाह, यातायात थाना प्रभारी संतोष भदौरिया और बम स्क्वायड की टीम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.